महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत मंजूर

Published : Aug 11, 2023, 03:54 PM ISTUpdated : Aug 11, 2023, 04:22 PM IST
nawab malik

सार

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने नवाज मलिक को जमानत दे दी है।

महाराष्ट्र।  महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। नवाब मलिक फरवरी 2022 से मनी लॉड्रिंग के केस में जेल में थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता मलिक को ईडी ने फरवरी 2022 में भगोड़े आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने मंत्री पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने का आरोप लगाया था।

समीर वानखेड़े पर हमला मामले में चर्चा में आए थे मलिक
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर हमला करने के मामले में भी नवाब मलिक काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने वानखेड़े पर अक्टूबर 2021 में मुंबई पोर्ट पर एक जहाज में छापेमारी के बाद ड्रग्स विरोधी अधिकारी के नेतृत्व में सर्विस से रिलेटेड कई गलत का काम करने के आरोप लगाए थे। उस समय मलिक के दामाद समीर खान को वानखेड़े की मुंबई यूनिट ने ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें. नवाब मलिक को अभी दो महीना से अधिक समय रहना पड़ेगा जेल में: जुलाई तक सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की स्थगित

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नहीं दी थी जमानत
इस साल जुलाई में बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान अदालत ने स्वीकार किया कि मलिक के जीवन के अधिकार का किसी भी तरह से हनन नहीं हुआ है। उन्हें "विशेष चिकित्सा सहायता" प्रदान की जा रही थी। हाईकोर्ट ने तब उन्हें यह कहते हुए जमानत देने से मना कर दिया था कि वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं हैं।

ये भी पढ़ें. Explained: मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में खत्म हो जाएगा सुप्रीम कोर्ट का दखल, जानें इस बिल से कैसे बढ़ेगी सरकार की ताकत

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक की लीगल टीम कोर्ट के समक्ष यह तर्क दे रही थी कि पिछले कुछ महीनों से उनका स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। वह स्टेज 2 से स्टेज 3 क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित हैं। किडनी के प्रॉपर इलाज और रेस्ट के लिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
Pune Weather Today: पुणे में 14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिनभर का हाल