राधे मां के बाद अब बेटा विवादों में घिरा, जानिए ऐसा क्या कांड कर दिया?

मुंबई के मलाड स्थित एक डेवलपर ने वनराई पुलिस में धर्मगुरु राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह और एमएम मिठाईवाला के निदेशक विक्की गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज कराने जा रहे हैं। मामला किरायेदारी की फर्जी रसीदें पेश करने से जुड़ा है। 

मुंबई. मुंबई के मलाड स्थित एक डेवलपर ने वनराई पुलिस में धर्मगुरु राधे मां के बेटे हरजिंदर सिंह और एमएम मिठाईवाला के निदेशक विक्की गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की FIR दर्ज कराने जा रहे हैं। मामला किरायेदारी की फर्जी रसीदें पेश करने से जुड़ा है। जिस बिल्डिंग को BMC ने नीलाम किया था, हरजिंदर सिंह ने उसमें किरायेदार होने का दावा किया है।

राधे मां के बेटे पर धोखाधड़ी का इल्जाम

Latest Videos

बृजवासी बिल्डर्स के मैनेजिंग अशोक जैन के अनुसार, विक्की गुप्ता और हरजिंदर सिंह ने 2017 में उनसे संपर्क किया था और दावा किया था कि वह मलाड पूर्व में वर्मा वाडी नामक एक इमारत के किरायेदार थे, जिसे बिल्डर रीडेवलप कर रहा है। दोनों ने कथित तौर पर अपने दावों की प्रामाणिकता साबित करने के लिए किराए की दो रसीदें पेश कीं। ये रसीदें इमारत के पूर्व मालिकों अजय सुर्वे और संतोष महाजन द्वारा जारी की गई थीं। हरजिंदर सिंह ने कथित तौर पर दावा किया कि उन्होंने इमारत की पहली मंजिल पर एक कमर्शियल और रेसिडेंसियल फ्लैट किराए पर ले रहा था।

अशोक जैन के मुताबिक, सर्वे और महाजन ने बीएमसी द्वारा नीलाम इमारत को खरीदा था। इसे अग्रवाल बिल्डर्स को बेच दिया गया था। बाद में बृजवासी बिल्डर्स ने यह प्लॉट अग्रवाल बिल्डर्स से खरीदा था। सर्वे और महाजन मालिक हैं, बाकी सभी पगड़ी प्रणाली के तहत किरायेदार थे। हरजिंदर सिंह ने ऐसा ही एक किरायेदार होने का दावा किया है।

क्यों विवादों में घिरा राधे मां का बेटा?

अशोक जैन के अनुसार, तथ्यों की जांच के बाद उन्होंने 21 जुलाई को एनसी दर्ज करने के लिए पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बयान नोट कर लिया है और जल्द ही और बयान दर्ज करेगी। जैन ने यह भी आरोप लगाया कि विक्की गुप्ता के लोगों ने कथित तौर पर उन्हें धमकी देते हुए कहा कि शिकायत से कुछ नहीं होगा, उनकी पहुंच बहुत ऊपर तक है।

हालांकि विक्की गुप्ता ने सफाई दी कि हरजिंदर और उन्होंने डेवलपर को डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने भी बिल्डर्स के खिलाफ हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि हरजिंदर सिंह को इस मामले में घसीटा गया है, क्योंकि वह प्रसिद्ध हैं। बृजवासी बिल्डर्स को अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहिए था।

यह भी पढ़ें

कौन है चंबल का ये पूर्व डाकू, जो BJP छोड़ कांग्रेस में पहुंचा?

ये बात किसने फैलाई कि ₹20 में LPG और ₹15 में एक लीटर पेट्रोल?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम