नागपुर BJP लीडर सना खान मर्डर मिस्ट्री: गैंगस्टर से प्यार की मिली खौफनाक सजा, 10 दिन बाद चौंकाने वाला खुलासा

नागपुर की BJP लीडर सना खान के लापता होने के 10 दिन बाद उनके पति अमित साहू उर्फ पप्पू को 11 अगस्त को मध्य प्रदेश के जबलपुर में उनकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमित साहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

नागपुर. नागपुर की BJP लीडर सना खान के लापता होने के 10 दिन बाद उनके पति अमित साहू उर्फ पप्पू को 11 अगस्त को मध्य प्रदेश के जबलपुर में उनकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमित साहू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। नागपुर पुलिस की एक टीम ने जबलपुर के घोड़ा बाजार इलाके से एक अन्य व्यक्ति के साथ उसे गिरफ्तार किया है। अमित साहू शराब तस्कर है। वो पहले से शादीशुदा है। सना और पप्पू बिजनेस पार्टनर थे, लेकिन कुछ समय से पैसों के हिसाब-किताब को लेकर अनबन चल रही थी।

Latest Videos

क्या है नागपुर की बीजेपी लीडर सना की खान की मर्डर मिस्ट्री, पढ़िए 10 पॉइंट्स...

1. पुलिस के अनुसार, अमित साहू ने सना खान के शव को हिरन नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने कहा कि हालांकि, सना का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है।

2. नागपुर निवासी और भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सदस्य सना खान जबलपुर जाने के बाद से लापता हो गई थीं। उनके परिवार के अनुसार, सना खान की अंतिम ज्ञात लोकेशन 1 अगस्त को जबलपुर में थी।

3. सना खान अपने पति अमित साहू से मिलने जबलपुर गई थीं। सना खान एक प्राइवेट बस से नागपुर से रवाना हुईं और जबलपुर पहुंचने के अगले दिन अपनी मां को फोन किया। हालांकि, कुछ ही देर बाद वह लापता हो गईं।

4. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके नागपुर पुलिस टीम महाराष्ट्र के लिए निकल गई।

5. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी अमित साहू सना खान के साथ अकसर मारपीट किया करता था। सना खान के अचानक लापता होने पर परिजनों ने शिकायत की थी। उन्होंने अमित साहू पर शक जताया था।

6.सना खान और अमित साहू प्यार करते थे। 6 महीने पहले ही जबलपुर के अमित साहू से सना ने कोर्ट मैरिज की थी।

7.सना खान और अमित साहू उर्फ पप्पू बिजनेस पार्टनर भी थे। पप्पू जबलपुर में एक ढाबा चलाता था। सना और पप्पू के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

8.पुलिस ने गैंगस्टर पप्पू साहू के दो नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पता चला कि कार में खून के धब्बे धोए थे।

9. पप्पू साहू शराब तस्करी में लिप्त रहा है। सना के गायब होने के बाद पप्पू भी अपने परिवार के साथ गायब हो गया था। इसके बाद से पुलिस उसे लगातार ढूंढ रही थी।

10. नागपुर शहर जोन-2 के डीसीपी राहुल मदने ने पप्पू की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें

Reels और चैटिंग ने कराया 9 साल की लव मैरिज का दर्दनाक THE END

I Am not Gay! कहते हुए हॉस्टल की बालकनी से कूद गया छात्र, कपड़े उतरवाकर परेशान करते थे सीनियर्स

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जस्टिन ट्रूडो को क्यों देना पड़ा इस्तीफा? कहीं ये वजह तो नहीं...
प्रयागराज महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच
महाकुंभ 2025: जय हो 'चाबी वाले बाबा की', क्या है 20 किलो वाली रहस्यमयी चाबी की कहानी
रमेश बिधूड़ी का बयान और मीडिया के सामने फूट-फूटकर रोने लगीं आतिशी #Shorts
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले 10 अद्भुत रूप