
Ahilyanagar student murder: जहां एक ओर स्कूल बच्चों के चरित्र निर्माण और भविष्य गढ़ने की जगह मानी जाती है, वहीं महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (पूर्व में अहमदनगर) के एक स्कूल में घटित ताजा घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। क्रिकेट खेलने के विवाद में एक 13 वर्षीय आठवीं कक्षा के छात्र ने अपने ही स्कूल के 15 वर्षीय दसवीं कक्षा के छात्र को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक लड़के का नाम मोहम्मद मुस्तकीन शेख है।
यह सनसनीखेज वारदात बुधवार दोपहर को सीताराम सारदा स्कूल में उस वक्त हुई, जब सभी छात्र लंच ब्रेक के दौरान मैदान में क्रिकेट खेल रहे थे। खेल के दौरान हुई बहस जल्द ही हाथापाई में बदल गई और फिर 13 साल के छात्र ने अचानक चाकू निकाल कर 10वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद मुस्तकीन शेख पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। उसने छात्र के पेट और सिर पर हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
हमले के बाद घायल छात्र मोहम्मद मुस्तकीन शेख को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इतनी कम उम्र में इस प्रकार की हिंसक मौत ने पूरे शहर को आक्रोश और सदमे में डाल दिया है।
पीड़ित छात्र मोहम्मद मुस्तकीन शेख के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी लड़का इसी मोहल्ले का रहने वाला था और उनके बेटे को लेकर पहले से ही जलन और नाराजगी रखता था। उनका कहना है कि जब उनका बेटा पास की गली में क्रिकेट खेलने जाता था, तो आरोपी का परिवार अक्सर उसे रोकता था और धमकियां भी देता था। पीड़ित के पिता ने इस हत्या को पूर्वनियोजित और जानबूझकर की गई साजिश करार दिया है।
घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने स्कूल परिसर में लगे CCTV कैमरे की फुटेज निकाली, जिसमें आरोपी और मृतक छात्र मोहम्मद मुस्तकीन शेख के बीच झगड़ा और हमला दोनों रिकॉर्ड हुए हैं। पुलिस इस फुटेज के आधार पर आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 13 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसकी उम्र कम होने के कारण उस पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच अभी जारी है और स्कूल स्टाफ व चश्मदीद छात्रों के बयान लिए जा रहे हैं।
घटना के बाद से ही स्कूल प्रशासन पूरी तरह से चुप है। न तो उन्होंने कोई प्रेस बयान दिया है और न ही इस भयावह घटना की जिम्मेदारी ली है। सवाल यह उठता है कि स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर कैसे हो सकती है, जहां एक छात्र चुपचाप चाकू लेकर प्रवेश कर सके?
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।