महाराष्ट्र में नई सरकार: तीनों नेता दिल्ली तलब, शिंदे का CM बनना अभी तय नहीं

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद महायुति सरकार बनाने की तैयारी ज़ोरों पर है। शिंदे फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं, लेकिन दिल्ली में आलाकमान अंतिम फैसला करेंगे। सोमवार को विधायक दल की बैठक और शपथ ग्रहण संभव।

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद महायुति सरकार बनने की कवायद तेज हो गई है। हालांकि, मुख्यमंत्री और नए मंत्रिमंडल की रूपरेखा तय नहीं हो सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई में ही नई सरकार शपथ ले सकती है। वैसे, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस रविवार को दिल्ली दरबार में तलब किए गए हैं। माना जा रहा है कि तीनों नेताओं की मौजूदगी में आलाकमान नई सरकार का फार्मूला तय करेंगे। दिल्ली में फैसला होने के बाद सोमवार को विधायक दल की मीटिंग हो सकती और फिर शपथ ग्रहण। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अभी तक बीजेपी ने अन्य राज्यों में चौकाने वाले फैसले ही लिए हैं इसलिए महाराष्ट्र में भी कोई नया फार्मूला सामने आने इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

क्या हो सकता है नई सरकार का फार्मूला?

महायुति गठबंधन की बन रही सरकार में वर्तमान सरकार की तरह इसमें भी तीनों प्रमुख दलों का प्रतिनिधित्व मिल सकता है। माना जा रहा कि एक मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम नई सरकार का हिस्सा होंगे। इसके अलावा तीनों दलों के विधायकों की संख्या के आधार पर मंत्रियों की संख्या तय होगी। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, 6 से 7 विधायकों पर एक मंत्री बनाने पर सहमति बन सकती है। इसके हिसाब से गठबंधन के तीनों दलों को मंत्रिपरिषद में जगह मिलेगी। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है।

Latest Videos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live