Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद महायुति सरकार बनने की कवायद तेज हो गई है। हालांकि, मुख्यमंत्री और नए मंत्रिमंडल की रूपरेखा तय नहीं हो सकी है। लेकिन माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई में ही नई सरकार शपथ ले सकती है। वैसे, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार और देवेंद्र फडणवीस रविवार को दिल्ली दरबार में तलब किए गए हैं। माना जा रहा है कि तीनों नेताओं की मौजूदगी में आलाकमान नई सरकार का फार्मूला तय करेंगे। दिल्ली में फैसला होने के बाद सोमवार को विधायक दल की मीटिंग हो सकती और फिर शपथ ग्रहण। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अभी तक बीजेपी ने अन्य राज्यों में चौकाने वाले फैसले ही लिए हैं इसलिए महाराष्ट्र में भी कोई नया फार्मूला सामने आने इससे इनकार नहीं किया जा सकता।
महायुति गठबंधन की बन रही सरकार में वर्तमान सरकार की तरह इसमें भी तीनों प्रमुख दलों का प्रतिनिधित्व मिल सकता है। माना जा रहा कि एक मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम नई सरकार का हिस्सा होंगे। इसके अलावा तीनों दलों के विधायकों की संख्या के आधार पर मंत्रियों की संख्या तय होगी। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, 6 से 7 विधायकों पर एक मंत्री बनाने पर सहमति बन सकती है। इसके हिसाब से गठबंधन के तीनों दलों को मंत्रिपरिषद में जगह मिलेगी। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी शामिल है।
महाराष्ट्र में 288 विधानसभा की सीटें हैं। महायुति गठबंधन को इस बार 230 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इसमें बीजेपी को 132, शिंदे की शिवसेना को 57 और अजीत पवार वाली एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं। जबकि महा विकास अघाड़ी को करीब 50 सीटें मिली हैं। इसमें शिवसेना यूबीटी को 20 सीट, कांग्रेस को 16 और एनसीपी-एसपी को 10 सीटें तो समाजवादी पार्टी को 2 सीट मिली है। अन्य को 10 सीटें मिली है। अन्य में जनसुराज्य शक्ति यानी जेएसएस को 2 सीट, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी, राष्ट्रीय समाज पक्ष, एआईएमआईएम, सीपीएम, पीडब्ल्यूपीआई, राजर्षि शाहू विकास अघाड़ी को एक-एक सीट मिली है। एक निर्दलीय भी विधायक बना है।
यह भी पढ़ें:
महाराष्ट्र: शाइना, नवाब मलिक, अमित ठाकरे, मिलिंद...प्रमुख चेहरों की बड़ी हार