सार
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने लैंडस्लाइड जीत हासिल की है। लेकिन लैंडस्लाइड जीत के बाद भी बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति के कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। यही नहीं, महा विकास अघाड़ी के भी कई बड़े चेहरों को हार का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को भी हार का सामना करना पड़ा है।
सबसे पहले ‘बाहरी माल’ शब्द पर गदर मचाने वाली प्रत्याशी
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही बीजेपी नेता शाइना एनसी को शिवसेना की टिकट पर मैदान में उतारा गया था। मुंबा देवी विधानसभा सीट से शाइना शिवसेना शिंदे गुट के टिकट पर प्रत्याशी थीं। चुनाव शुरू होते ही शाइना एनसी को बाहरी माल कहे जाने पर बीजेपी ने इसे महिला अस्मिता से जोड़ते हुए कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी-एनसीपी-एसपी के गठबंधन महा अघाड़ी विकास पर हमला बोला था। हालांकि, जनता ने इस मुद्दे को नकार दिया और कांग्रेस प्रत्याशी अमीन पटेल ने शाइना एनसी को बड़े अंतर से हरा दिया है।
कौन-कौन हारे?
- कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण चुनाव हार गए हैं। कराड सीट से बीजेपी के डॉ.अतुलबाबा सुरेश भोंसले ने पूर्व सीएम को हराया है।
- वांद्रा पश्चिम से बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी चुनाव हार गए हैं। निवर्तमान विधायक जीशान सिद्दीकी को शिवसेना यूबीटी के वरुण सतीश सरदेसाई ने करीब 11365 वोटों से हराया है।
- वरली से मिलिंद देवड़ा चुनाव हार गए हैं। उनको आदित्य ठाकरे ने चुनाव हराया। मिलिंद देवड़ा भी चुनाव पहले ही कांग्रेस छोड़कर शिवसेना ज्वाइन किए थे।
- मानखुर्द शिवाजी नगर से एनसीपी प्रत्याशी नवाब मलिक भी चुनाव हार गए हैं। उनको समाजवादी पार्टी के अबू असीम आजमी ने हराया है। नवाब मलिक चौथे स्थान पर थे। दूसरे स्थान पर एआईएमआईएम प्रत्याशी अतीक अहमद खान तो तीसरे स्थान पर शिवसेना शिंदे गुट के सुरेश बुलेट पाटिल थे।
- दिंडोशी से शिवसेना प्रत्याशी संजय निरुपम चुनाव हार गए हैं। उनको शिवसेना यूबीटी प्रत्याशी सुनील प्रभु ने हराया है। संजय निरुपम 6182 वोटों से हारे हैं। चुनाव के पहले ही वह शिवसेना ज्वाइन किए थे
- शिवसेना यूबीटी के बालासाहेब थोराट औरंगाबाद सेंट्रल से चुनाव हार गए हैं। वह करीब 48361 वोटों से हारे हैं। यहां शिवसेना के प्रदीप शिवनारायण जायसवाल जीते हैं। दूसरे नंबर पर एआइएमआईएम के नसीरुद्दीन तकीउद्दीन सिद्दीकी थे तो थोराट तीसरे नंबर पर थे।
- राज ठाकरे के बेटे और मनसे प्रत्याशी अमित ठाकरे भी चुनाव हार गए हैं। उनको शिवसेना यूबीटी के प्रत्याशी महेश बलिराम सावंत ने हराया। दूसरे नंबर पर शिवसेना शिंदे प्रत्याशी सदा सर्वांकर रहे जबकि अमित ठाकरे को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। अमित को 33062 वोट मिले। वह करीब 17151 वोटों से हारे हैं।
यह भी पढ़ें:
उपचुनाव में किसकी हुई जीत? एक क्लिक में जानें सभी 50 सीटों के रिजल्ट