Maharashtra Assembly Elections 2024: BJP की चौथी लिस्ट में जाने किसे मिला मौका?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी चौथी सूची में दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। महायुति और महा विकास अघाड़ी की सीटों की स्थिति जानें।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के अनुसार, बीजेपी ने मीरा भयंदर सीट से नरेंद्र मेहता को टिकट दिया है, जबकि उमरेड सीट से सुधीर पारवे को चुनाव मैदान में उतारा है।

नामांकन दाखिल करने की क्या है लास्ट डेट?

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज 29 अक्टूबर को लास्ट डेट है। हालांकि महा विकास अघाड़ी (MVA) और महायुति (Mahayuti) गठबंधन अब तक सभी 288 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर पाए हैं। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और अन्य छोटे दल शामिल हैं। वहीं, महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कुछ छोटे दल भागीदारी निभा रहे हैं।

Latest Videos

 

 

महायुति ने अब तक कितने उम्मीदवारों का किया ऐलान?

महायुति ने अब तक 288 में से 281 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें से 148 सीटों पर बीजेपी, 78 सीटों पर शिवसेना, 49 पर अजित पवार की एनसीपी और 6 पर अन्य सहयोगी दल चुनाव लड़ रहे हैं। सहयोगी दलों में रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) कलिना से, युवा स्वाभिमान पार्टी बडनेरा से, राष्ट्रीय समाज पार्टी गंगाखेड़ से, और जन सुराज्य शक्ति पार्टी शाहुवाड़ी से चुनाव में भाग ले रहे हैं। महायुति को अब केवल 7 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करना बाकी है।

महा विकास अघाड़ी ने कितनी सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार?

महाविकास अघाड़ी ने 288 में से 265 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस और शिवसेना (UBT) ने क्रमश: 102 और 84 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि शरद पवार गुट की NCP ने 82 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं। MVA को अब 21 और सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करनी है। इस बीच, शरद पवार गुट ने नागपुर की काटोल सीट पर अपने उम्मीदवार को बदल दिया है, जहां पहले महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को टिकट दिया गया था। अब उनकी जगह उनके बेटे सलील देशमुख को काटोल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद है।

 

ये भी पढ़ें...

महाराष्ट्र चुनाव: BJP ने जारी की तीसरी लिस्ट, जानें किसको मिला टिकट?

उद्धव ठाकरे के बेटे को टक्कर देंगे मिलिंद देवरा, शिवसेना ने जारी की दूसरी लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।