महाराष्ट्र: चुनाव अधिकारियों ने ली CM एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर की तलाशी

उद्धव ठाकरे द्वारा चुनाव आयोग पर सवाल उठाने के बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर की भी जांच हुई है। क्या यह उद्धव के सवालों का जवाब है?

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly elections 2024) में चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा नेताओं के हेलीकॉप्टर चेक किए जाने का मामला चर्चा में है। पिछले दिनों बैग की तलाशी लिए जाने पर शिव सेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे गुस्सा हो गए थे। उन्होंने चुनाव आयोग को चुनौती दी थी कि भाजपा के बड़े नेताओं के बैग भी इसी तरह चेक कर बताएं।

अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर की जांच की गई है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सीएम के बैग और दूसरे सामानों को चेक किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मौजूद थे। वह अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे थे। वह चुनाव अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे।

Latest Videos

पालघर में ली गई एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर की तलाशी

एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर की तलाशी बुधवार को पालघर में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचने पर ली गई। बता दें कि शिंदे के हेलीकॉप्टर की जांच तब की गई जब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को अनावश्यक परेशान किया जा रहा है। दरअसल, चुनाव अधिकारियों ने उनके बैग की एक बार यवतमाल में और एक बार लातूर में जांच की थी।

शिव सेना ने उद्धव ठाकरे के सामान की जांच किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जब अधिकारी उनके सामान की जांच कर रहे थे तो पूर्व मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के बैग की भी जांच की है। उन्होंने पूछा था कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के बैग की भी जांच की गई थी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हेलीकॉप्टर की हुई जांच

उद्धव ठाकरे के आरोप के बाद भाजपा नेताओं के बैग की तलाशी लिए जाने के वीडियो सामने आए। एक वीडियो में चुनाव अधिकारी मंगलवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लातूर पहुंचने पर उनके हेलीकॉप्टर की जांच करते नजर आए। भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच का वीडियो शेयर किया। इस मामले में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "बैग की जांच करने में क्या गलत है? चुनाव प्रचार के दौरान हमारे बैग की जांच की गई थी और इस तरह की हताशा की कोई जरूरत नहीं थी।"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग