ऑटो का इनसाइड देख मुंह से निलकेगा WOW, हैरान करने वाला वीडियो वायरल

Published : Nov 02, 2025, 01:30 PM IST
Maharashtra Auto Viral

सार

महाराष्ट्र के एक ऑटो का वीडियो वायरल है, जिसे ड्राइवर ने लग्जरी गाड़ी बना दिया है। इसमें AC व पावर विंडो जैसी सुविधाएं हैं। इसकी सीटों को सोने के लिए बेड भी बनाया जा सकता है।

सोशल मीडिया पर हर दिन कई अनोखे वीडियो वायरल होते रहते हैं। लोग अक्सर रास्ते में दिखने वाली अलग-अलग चीजों को कैमरे में कैद करके शेयर करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो अब सबका ध्यान खींच रहा है। यह वीडियो महाराष्ट्र का है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक ऑटो ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को एक लग्जरी गाड़ी में बदल दिया है।

इस ऑटो में पावर विंडो, एसी, कन्वर्टिबल सीटें और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। मतलब, अंदर बैठने पर आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आप किसी लग्जरी कार में हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर uff_sam नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो में एक ऑटो रिक्शा दिखता है। बाहर से देखने में तो यह एक आम ऑटो जैसा ही लगता है, लेकिन अंदर जाने पर पता चलता है कि यह बिल्कुल वैसा नहीं है।

 

अंदर पावर विंडो, एसी और कन्वर्टिबल सीटें देखी जा सकती हैं। अगर सफर लंबा हो, तो सीटों को बड़ा किया जा सकता है और इसमें एक व्यक्ति के लेटने की भी सुविधा है। यह वीडियो महाराष्ट्र के अमरावती इलाके के बडनेरा का है। एक दूसरे वीडियो में, वीडियो बनाने वाला शख्स ऑटो के मालिक से भी मिलवाता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए। कुछ ने पूछा कि क्या ऑटो वाला इसे OYO रूम बनाने की तैयारी में है। वैसे, कई लोगों ने इस क्रिएटिविटी की तारीफ भी की।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी