पड़ोसी की बाथरूम की खिड़की से झांक रहा था ड्राइवर, अब पड़ गए लेने के देने

महाराष्ट्र के भिवंडी में शर्मनाक घटना, 30 वर्षीय युवक ने महिला की निजता का उल्लंघन किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानें पूरी खबर।

भिवंडी। महाराष्ट्र के भिवंडी के रेटीबंदर इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली महिला की निजता काे तार-तार कर दिया। पेशे से ड्राइवर आरोपी की करतूत जब महिला को पता चली तो उसने से सबक सिखाने के लिए कानून का सहारा लिया और नतीजा यह निकला कि उसकी छड़ भर की शर्मनाक हरकत आज उसके लिए लेने के देने पड़ गई। 

पड़ोस में ही की घिनौनी हरकत

जानकारी के अनुसार भिवंडी के रेटीबंदर इलाके में आटो ड्राइवर भास्कर झा रहता है। वो 24 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे पड़ोस में रहने वाली महिला अपने बाथरूम में नहा रही थी। उसी दौरान भाष्कर झा उसके बाथरूम की खिड़की खोलकर अंदर झांक रहा था। उसकी इस शर्मनाक हरकत की जानकारी जब महिला को हुई तो उसकी चीख निकल गई। जिससे वहां अच्छा खासा हंगामा खड़ा हो गया। आस पास के लोग आ गए तो भाष्कर झा वहां से भाग निकला। आस-पड़ोस के कुछ लोगों के अनुसार 

Latest Videos

पता चलते ही महिला ने तुरंत परिवार को दी सूचना

महिला ने तुरंत इस घटना के बारे में अपने परिवार वालों को सूचित किया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई। पुलिस ने महिला के बयान और सबूतों के आधार पर आरोपी ड्राइवर भाष्कर झा को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज की इन धाराओं में एफआईआर

भिवंडी पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 77 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच जारी है और सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा और निजता को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी का बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 

ये भी पढ़ें…

बुजुर्ग दंपत्ति करने जा रहा था सुसाइड, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि...

उम्र 23 साल, सैलरी मात्र 13,000 और गर्लफ्रैंड को गिफ्ट किया 4BHK फ्लैट

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025