
Maharashtra Bus Auto Taxi fare hike: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव बीतते ही महंगे सफर का झटका लोगों को मिला है। राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) द्वारा बस किराए में 14.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी शनिवार से लागू हो गई। यह बढ़ोतरी हाकिम कमेटी के तय फॉर्मूले के आधार पर मंजूरी दी गई है। इसी के साथ टैक्सी और ऑटो रिक्शा के किराए में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इस बढ़ोत्तरी का असर राज्य में प्रतिदिन सफर करने वाले एक करोड़ लोगों से अधिक लोगों पर पड़ेगा।
किराया बढ़ाने के इस फैसले के बाद, MSRTC की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अधिक किराया चुकाना होगा। यह बढ़ोतरी MSRTC के सभी रूट्स पर लागू होगी। MSRTC के पास 15,000 बसों का विशाल बेड़ा है, जो हर दिन करीब 55 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाता है।
मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) ने ऑटो रिक्शा और काली-पीली टैक्सियों के बेस किराए में 3 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब ऑटो रिक्शा का न्यूनतम किराया 23 रुपये से बढ़कर 26 रुपये हो जाएगा, जबकि टैक्सी का बेस किराया 28 रुपये से बढ़कर 31 रुपये हो जाएगा।
इसके अलावा, ब्लू-एंड-सिल्वर एसी कूल कैब्स के किराए में भी 8 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इनका पहला 1.5 किलोमीटर का किराया अब 40 रुपये से बढ़कर 48 रुपये हो गया है। हालांकि, ये नए किराए तभी लागू होंगे जब वाहनों के मीटर को नई दरों के अनुसार समायोजित कर दिया जाएगा।
पश्चिम रेलवे ने 24, 25 और 26 जनवरी को तीन दिवसीय जंबो ब्लॉक की घोषणा की। यह ब्लॉक शुक्रवार रात 11 बजे शुरू हुआ और हर सुबह 8:30 बजे तक चलेगा। इस ब्लॉक का उद्देश्य बांद्रा और माहिम के बीच पुल का निर्माण करना है। पश्चिम रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन बदलावों की जानकारी साझा की है।
ब्लॉक के चलते कई लंबी दूरी की ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें:
एफिल टावर से ऊंचा है चिनाब ब्रिज, जानें दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल की खासियत
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।