महाराष्ट्र चुनाव के बीच सीएम एकनाथ शिंदे का वीडियो चर्चाओं में है। इस वीडियो में वह 'गद्दार' शब्द सुनकर नाराज नजर आ रहे हैं। यह पूरी घटनाक्रम उस दौरान का है जब सीएम शिंदे का काफिला कांग्रेस दफ्तर के बाहर से गुजर रहा था।
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का एक वीडियो चर्चाओं का केंद्र बना हुआ है। इस वीडियो में वह कांग्रेस दफ्तर के बाहर नाराज नजर आ रहे हैं। दरअसल एकनाथ शिंदे का काफिला वहां से गुजर रहा था और इसी बीच कुछ लोगों ने गद्दार-गद्दार की नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद सीएम ने अपना काफिला रुकवाया और वह कांग्रेस दफ्तर के अंदर पहुंच गए। वहां मौजूद लोगों से उन्होंने कहा कि क्या आप लोग ऐसा ही सिखाते हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया जो कि जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है।