एक साथ विधवा हो गईं देवरानी-जेठानी, दो भाईयों के हत्या की वजह बना चूड़ी का पैसा

Published : Dec 31, 2024, 11:16 AM IST
Double Murder

सार

महाराष्ट्र के नागपुर में साल के आखिरी हफ्ते में देवरानी-जेठानी एक साथ विधवा हो गई और उनके विधवा होने की वजह बनी मात्र 30,000 रुपये, जिसके लिए  उनके पतियों को अपनी जान गंवानी पड़ी। चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में 30,000 रुपये के विवाद में साल के लास्ट वीक में देवरानी-जेठानी साथ में विधवा हो गईं। दो भाईयों की एक साथ अर्थी उठी, जिसे देखकर घर तो घर, बाहर वालों तक का कलेजा भर आया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। मृतकों की पहचान रवि राठौड़ (35) और उसके बड़े भाई दीपक राठौड़ (40) के रूप में हुई है।

घटना के पीछे क्या है असली वजह? 

नागपुर पुलिस के अनुसार रवि राठौड़ ने करीब आठ महीने पहले चूड़ी के थोक व्यापारी बदन सिंह राठौड़ के बेटे से 20,000 रुपये उधार लिए थे। यह राशि मोटरसाइकिल खरीदने के लिए ली गई थी। लेकिन रवि ने न तो मोटरसाइकिल खरीदी और न ही पैसे लौटाए। इसके बाद उसने बदन सिंह की दुकान से 10,000 रुपये की चूड़ियां भी खरीदीं, लेकिन उसका भुगतान भी नहीं किया। इस दौरान बदन सिंह और उसके बेटे ने कई बार रवि को अपने पैसे लौटाने के लिए कह चुका था।

कैसे और कहां हुई ये जघन्य वारदात?

रविवार शाम को गांधी बाग इलाके में बदन सिंह राठौड़, अपने साले और भतीजे के साथ रवि राठौर से पैसे लौटाने को लेकर बातचीत कर रहा था। बातचीत के दौरान उनमें विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बदन सिंह राठौर के पक्ष के लोगों ने रवि और बीच बचाव करने आए उसके भाई दीपक राठौर पर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में रवि राठौर की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने घटना के बाद अब तक क्या किया?

पुलिस ने इस प्रकरण में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और बदन सिंह राठौड़ (45), उसके बेटे अभिषेक (24), मनोज राठौड़ और विवेक राठौड़ (18) को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पांचवां आरोपी उसका साला सोनू राठौड़ अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

घटना के बाद से इलाके में तनाव

घटना के बाद गांधी बाग इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों को कानून के मुताबिक सजा दी जाएगी। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और घटना की जांच की जा रही है। दो भाईयों की मौत से उनकी पत्नियां एक साथ विधवा और बच्चे अनाथ हो गए। इस घटना को सुनने के बाद लोगों का कालेजा कांप गया। 

 

ये भी पढ़ें…

Video: खेल के दौरान गश खाकर गिरा क्रिकेटर- मौत, दिल को हेल्दी रखने के 5 तरीके

प्रेमी को माशूका ने दी ब्रेकअप की खौफनाक सजा, घोप दिया चाकू-गिरफ्तारी पर ये बोली

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मुंबई एयरपोर्ट की बड़ी उपलब्धि, दुनिया के टॉप-30 ग्रीन एयरपोर्ट्स में शामिल
छा गई बेटीः 1 साल 9 महीने की वेदा, 100 मीटर तैरकर बनी सबसे छोटी तैराक