अभिनेत्री तमन्ना भाटिया IPL 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग में फंसी, महाराष्ट्र साइबर सेल का समन जारी

बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग में फंस गई है। उन्हें महाराष्ट्र साइबर सेल ने महादेव आनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी एप्लिकेशन में प्रचार के सिलसिले में तलब किया गया है।

मुंबई. मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने फेयरप्ले ऐप पर आईपीएल 2023 की अवैध स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें महादेव गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप मामले में 29 अप्रैल को साइबर सेल के समक्ष पेश होने का समन भेजा है।

संजय दत्त सहित कई बॉलीवुड ​हस्तियां

Latest Videos

इस मामले में महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया, संजय दत्त सहित कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ की है। गायक बदशाह और जैकलीन फर्नांडीज से भी इस मामले में चर्चा की जा चुकी है। संजय दत्त को 23 अप्रैल को बुलाया था। लेकिन वो पेश नहीं हुए, हालांकि उन्होंने अपना बयान दर्ज कराने के लिए तारीख और समय मांगा था। उन्होंने यह भी बताया था कि वे भारत में नहीं हैं।

ये है मामला

दरअसल महाराष्ट्र साइबर सेल ने वायकॉम की शिकायत पर फेयरप्ले ऐप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि इसका तमन्ना ने प्रमोशन किया था। इस कारण साइबर पुलिस तमन्ना से समझना चाहती है कि आखिर उन्हें फेयरप्ले के प्रमोशन के लिए किससे संपर्क किया था। उन्हें इसका कितना पैसा मिला था। दरअसल शिकायत है कि फेयरप्ले ने आईपीएल 2023 की स्क्रीनिंग अवैध तरीके से करवाई थी। इसकी वजह से उन्हें नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़ें: UP : बहन को Gold Ring और TV देना चाहता था भाई, पत्नी ने करवा दी पति की हत्या

29 अप्रैल को होगी पेश

तमन्ना भाटिया को 29 अप्रैल को महाराष्ट्र साइबर सेल के समक्ष पेश होना पड़ेगा। आपको बतादें कि तमन्ना भाटिया की उम्र महज 34 साल है। उनका जन्म महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। तमन्ना भाटिया ने 2005 में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत चांद सा रोशन चेहरा से की थी। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कई एक से बढ़कर एक फिल्मों में बेहतर प्रदर्शन किया है।

 

यह भी पढ़ें: सुंदरता में एक्ट्रेस से कम नहीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल, देखें 10 फोटो

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh