25000 करोड़ के घोटाले में ​अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को मिली क्लीन चिट

Published : Apr 24, 2024, 06:42 PM ISTUpdated : Apr 24, 2024, 07:03 PM IST
Sunetra Pawar

सार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को 25 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में क्लीन चिट मिल गई है। सुनेत्रा पवार बारामती लोकसभा सीट से एनडीए उम्मीदवार है।

मुंबई. मुंबई पुलिस द्वारा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को 25 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के मामले में क्लीन चिट दे दी है। इस मामले में रिपोर्ट सामने आने पर बताया गया कि लेनदेन कथित रूप से सुनेत्रा पवार और उनके पति से जुड़ा हुआ है। जिसमें कोई अपराधिक मामला नहीं बनता है।

इसलिये मिली सुनेत्रा पवार को क्लीन चिट

दरअसल सुनेत्रा पवार को 25000 करोड़ रुपए के सरकारी घोटाले में क्लीन चिट मिली है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध ब्रांच महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी। ईओडब्ल्यू की रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक को जरंदेश्वर चीनी मिल में लोन मंजूर करने या बेचने की प्रक्रिया में कोई नुकसान नहीं हुआ। सुनेत्रा पवार ने 2008 में एग्रोटेक के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था और दो साल बाद कंपनी ने जरांदेश्वर चीनी मिल को 20.25 करोड़ रुपए दिए। इसके बाद मिल को गुरु कमोडिटी नामक एक फर्म ने नीलामी में 66.75 करोड़ रुपए में खरीद लिया था। इसके बाद फिर इसे एक कंपनी को लीज पर दे दिया था। जिसमें राजेंद्र घाडगे सहित अजित पवार के रिश्तेदार निदेशक थे। वहीं गुरु कमोडिटी ने इस कंपनी को किराये के रूप में 65.53 करोड़ रुपए दिये थे। इस मामले की जांच में ईओडब्ल्यू को कुछ भी अवैध नहीं मिला, इस कारण ईओडब्ल्यू द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के माध्यम से सुनेत्रा पवार को ​क्लीन चिट दी गई है।

ठाकरे गुट के नेता ने लगाया फिर आरोप

डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी को मिली ​क्लीन चिट के मामले में ठाकरे गुट के नेता आनंद दुबे ने कहा कि सुनेत्रा पवार पर 25,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया था, ये आरोप सिर्फ सुनेत्रा पवार ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार के खिलाफ लगाया गया था। उनका कहना है कि इस बात से यह साबित होता है कि भाजपा ने जिस भी नेता पर आरोप लगाए थे, उसे पाला बदलने के बाद क्लीन चिट दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : अपनी बहन बेटियों को राहुल गांधी के साथ सुलाओ, ये क्या बोल गए कांग्रेस नेता, Watch Video

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
नशे में रफ्तार, सड़क पर मौत… मिहिर शाह केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा संदेश