महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता परेश धनानी को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें नासिक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंजियोप्लास्टी के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Maharashtra Assembly Elections 2024: मंगलवार को महाराष्ट्र के नासिक में चुनाव प्रचार के दौरान गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परेश धनानी को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है और फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
धनानी के बारे में जानकारी शेयर करते हुए कांग्रेस नेता एवं प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि परेश धनानी, जो पार्टी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं, की तबीयत नागपुर में खराब हुई। उन्हें तुरंत नासिक के मुंबई नाका स्थित श्रीजी हॉस्पिटल में शिफ्ट कर उपचार दिया गया, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और फिलहाल वे स्थिर हैं।
ज्ञात हो कि धनानी ने 2024 में लोकसभा चुनाव गुजरात के राजकोट से भाजपा के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम रूपाला के खिलाफ लड़ा था। रूपाला, जो क्षत्रिय समुदाय के संबंध में की गई अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना का सामना कर रहे थे, ने इस चुनाव में जीत दर्ज की थी। धनानी ने 2002 के विधानसभा चुनावों में अमरेली निर्वाचन क्षेत्र से रूपाला को हराया था और इसके बाद गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में कार्य किया। धनानी की तबीयत बिगड़ने की खबर सुनकर समर्थकों और सहयोगियों में चिंता की लहर दौड़ गई है। लोग उनकी स्थिति जानने को बेताब हैं। हालांकि डाक्टरों का कहना है कि परेश धनानी को माइनर हॉर्ट अटैक आया था।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है और तमाम सियासी दल चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लग गए है। राज्य् विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं जिनके लिए 20 नवंबर 2024 को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर 2024 को की जाएगी।
ये भी पढ़ें…
क्या नवाब मलिक वापस लेंगे नामांकन...अजीत पवार ने महायुति MLA को लेकर क्या बोले?
महाराष्ट्र चुनाव: मैदान में 8,000 प्रत्याशी, किस पार्टी के हिस्से कितनी सीटें?