महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने बीजेपी और महायुति सरकार पर निशाना साधते हुए टाटा एयरबस प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र से गुजरात भेजने पर नाराजगी जताई है।
मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मौके पर शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्र में बीजेपी और राज्य की महायुति सरकार पर तीखा हमला बोला है। ठाकरे ने टाटा एयरबस परियोजना का मुद्दा उठाते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में प्रोजेक्ट का रोड शो कर रहे हैं। यह परियोजना महाराष्ट्र में आनी थी, ताकि यहां के युवाओं को रोजगार मिल सके, लेकिन इसे गुजरात भेज दिया गया। यह महाराष्ट्र के साथ एक बड़ी नाइंसाफी है।"
आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के गुजरात चले जाने से महाराष्ट्र के हजारों बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय हुआ है और इसके लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में जो भी बड़े प्रोजेक्ट आते हैं, उन्हें जानबूझकर गुजरात भेजा जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए आदित्य ने कहा, "फडणवीस नागपुर के हैं। हमें उम्मीद थी कि वे इस प्रोजेक्ट को नागपुर में लाएंगे, लेकिन उन्होंने इसे गुजरात भेज दिया। महाराष्ट्र में बीजेपी को प्रोजेक्ट अच्छा नहीं लग रहा है, रतन टाटा की इच्छा का जिक्र करने वाले फडणवीस यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के लिए क्यों नहीं लाए?"
आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा, "हमें मालूम है कि फडणवीस महाराष्ट्र के खिलाफ काम करते हैं, लेकिन अब उन्होंने नागपुर के लोगों का भी भरोसा तोड़ा है। नागपुर के लोगों को समझ में आ गया है कि यह प्रोजेक्ट गुजरात भेजने में फडणवीस और शिंदे की सरकार जिम्मेदार है और इस चुनाव में इसका खामियाजा उन्हें जरूर उठाना पड़ेगा।"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि महायुति सरकार महाराष्ट्र में बेरोजगारी को खत्म करने के लिए किए जा रहे प्रोजेक्ट्स को महाराष्ट्र से दूर कर रही है। आदित्य ठाकरे ने बेस्ट बस सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जहां 10,000 बसें और 900 इलेक्ट्रानिक बसें लाने का प्लान था, वहीं अब इसे घटाकर केवल 2,500 कर दिया गया है, जिससे मुंबई में यात्री सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।
ये भी पढ़ें...
धरा का धरा रह गया BJP का विरोध...चुनावी रण में उतरे नवाब मलिक...NCP बनी खेवनहार
महाराष्ट्र चुनाव:बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के पिता अब विधानसभा में आजमा रहे किस्मत