कौन हैं शाइना एनसी? जानें BJP छोड़ किस पार्टी से लड़ रही हैं चुनाव । Shaina NC

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले बीजेपी प्रवक्ता शाइना एनसी के द्वारा दलबदल किया गया है। वह शिवसेना (एकनाथ शिंदे) पार्टी में शामिल हो गई हैं। उन्हें शिवसेना ने मुंबादेवी विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है।

महाराष्ट्र में चुनाव से पहले दलबदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में भाजपा प्रवक्ता शाइना एनसी भी शिवसेना(एकनाथ शिंदे) में शामिल हो गई हैं। उन्हें मुंबादेवी विधानसभा सीट से कैंडिडेंट घोषित किया गया है। वहीं कांग्रेस ने इस सीट से अमीन पटेल को उम्मीदवार बनाया है। शाइना एक फैशन डिजाइनर हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता भी हैं। 

आपको बता दें कि शाइना मुंबई के पूर्व मेयर नाना चुडासमा की बेटी हैं। उन्होंने अपना एक अलग मुकाम फैशन इंडस्ट्री में भी हासिल किया है। शाइना के नाम सबसे तेज साड़ी पहनने का भी रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज है। उन्होंने साल 2004 में राजनीति में एंट्री की। वह बीजेपी की प्रवक्ता और महाराष्ट्र इकाई की कोषाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। शाइना ने 1989 में क्वीन मैरी स्कूल मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने मुंबई में जेवियर्स कॉलेज से राजनीतिक विज्ञान में डिग्री हासिल की। उन्होंने न्यूयॉर्क फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है। 

04:54Maharashtra Election 2024: पोहा की फेमस दुकान पर पहुंचे राहुल- Watch Video01:36Maharashtra Election: नारा सुन रुके CM शिंदे और गुस्से में पहुंचे कांग्रेस दफ्तर01:06अमित शाह ने दिया उद्धव ठाकरे को टास्क, क्या राहुल गांधी से करवा पाएंगे ये काम01:46'नकली संविधान और कोरे कागज' क्यों राहुल के सामने बंटी लाल किताब पर मचा घमासान01:25कौन हैं शाइना एनसी? जानें BJP छोड़ किस पार्टी से लड़ रही हैं चुनाव । Shaina NC02:21चुनाव में हार - गर्लफ्रेंड की हत्या, कैसे गैंगस्टर बना लॉरेंस बिश्नोई?02:40Ratan Tata Death: ये 5 लोग हो सकते हैं टाटा ग्रुप के फ्यूचर लीडर्स- Video01:14तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए नरीमन पॉइंट पर पहुंचे लोग01:47IAS Pooja Khedkar की रंगबाज मां और पिता हुए गायब! क्या बोलीं पूजा?- Watch Video