'एक नंबर सुंदर लड़की चाहिए तो...': महाराष्ट्र विधायक का चौंकाने वाला बयान

महाराष्ट्र के विधायक देवेंद्र भुयार के 2019 के एक वीडियो ने विवाद खड़ा किया जिसमें वे कहते हैं कि किसान के बेटे को 'घटिया' दुल्हन से समझौता करना पड़ता है। कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने इस बयान की निंदा की।

Surya Prakash Tripathi | Published : Oct 3, 2024 12:25 PM IST / Updated: Oct 03 2024, 05:58 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार का एक पुराना वीडियो, जिसमें उन्होंने किसान के बेटे और उनकी शादी को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है, फिर से चर्चा में है। वीडियो में भुयार कह रहे हैं कि किसान के बेटे को 'घटिया' दुल्हन से शादी करनी पड़ती है, जबकि स्थाई नौकरी वाले लोग 'बेहतरीन' ऑप्शन चुनते हैं।

कब का है ये वीडियो?

Latest Videos

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार यह वीडियो 2019 का है, जिसमें भुयार महिलाओं को 'रेटिंग' करते नजर आ रहे हैं। भुयार का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कड़ी आलोचना का सामना कर रहा है।

विधायक ने दी सफाई

विधायक भुयार ने सफाई दी है कि वीडियो में उनके कमेंट्स का उद्देश्य केवल किसानों के आर्थिक संघर्षों को उजागर करना था, न कि किसी का अपमान करना। उन्होंने कहा कि मैं किसानों की परेशानियों और उनके बेटों की शादियों में आने वाली चुनौतियों को समझाने की कोशिश कर रहा था।

वीडियो में क्या कह रहे हैं विधायक?

46 सेकंड की इस क्लिप में वे कहते नजर आ रहे हैं कि अगर कोई आदमी किसी लड़की से शादी करना चाहता है, तो वह लड़की चाहेगी कि वह नौकरी करे। अगर वह एक 'स्मार्ट' और 'खूबसूरत' लड़की चाहता है, तो वह किसी नौकरी वाले व्यक्ति को ही चुनेगी।

लड़कियों की कैटेगरी तय करते दिखे विधायक

उन्होंने आगे कहा कि दूसरी श्रेणी की लड़कियां छोटे व्यापारियों से शादी करती हैं, जबकि तीसरी श्रेणी की लड़कियां जो उतनी सुंदर नहीं होतीं, वे किसान के बेटों से शादी करती हैं। यहां तक कि उन शादियों से पैदा हुए बच्चे भी वैसे ही होते हैं।

कांग्रसे नेता ने विधायक के कमेंट की तीखी आलोचना

कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का इस तरह का वर्गीकरण अस्वीकार्य है और विधायक को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सत्ताधारी दल से मांग की कि वे अपने विधायकों को इस तरह के बयान देने से रोकें। इस बयान के बाद से कई नेताओं और सामाजिक संगठनों ने भुयार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

 

ये भी पढ़ें...

4 दिन से स्कूल नहीं जा रही थी बेटी, वजह सुन मां-बाप के पैरों तले से खिसक गई जमीन

मुंबई में लापता बेटी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पिता करता था यौन शोषण

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee
ईरान इजराइल के बीच अगर छिड़ी जंग तो क्या पड़ेगा भारत पर असर? Israel-Iran Conflict