महाराष्ट्र: नागपुर में सोलर विस्फोटक कंपनी में धमाका, 9 लोगों की मौत, 3 घायल

Published : Dec 17, 2023, 02:43 PM ISTUpdated : Dec 17, 2023, 03:04 PM IST
Nagpur blast

सार

नागपुर के बजरगांव इलाके में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की फैक्ट्री में धमाका होने से 9 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। 

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को हुए एक भीषण हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। घायलों की स्थिति गंभीर है। घटना सुबह करीब 9:30 बजे बजरगांव इलाके में स्थित सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड की फैक्ट्री में घटी। धमाके की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के कारखाने में कोयला के खदान में धमाका करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक को पैक किया जा रहा था। इसी दौरान विस्फोटक में धमाका हो गया। यह कंपनी विस्फोटक बनाती है। इसके साथ ही देश के रक्षा विभाग के लिए विस्फोटक और अन्य रक्षा उपकरणों की आपूर्ति भी करती है।

कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ धमाका
स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धामाके के वक्त मौके पर 12 मजदूर मौजूद थे। धमाका कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में हुआ। हादसा क्यों हुआ इसकी जानकारी नहीं मिली है। नागपुर (ग्रामीण) एसपी हर्ष पोद्दार ने कहा, "यह विस्फोट सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी के कास्ट बूस्टर प्लांट में पैकिंग के समय हुआ। अधिक जानकारी का इंतजार है।"

मृतकों के परिवार को मिलेगी 5-5 लाख रुपए की मदद

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने घोषणा की कि सरकार ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का फैसला किया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने भी पीड़ितों के परिवारों की सहायता देने वादा किया है।

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फड़नवीस ने पोस्ट किया, "नागपुर में सोलर इंडस्ट्रीज में हुए विस्फोट में 6 महिलाओं सहित 9 लोगों की मौत हुई है। मैं दिवंगत को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुखद समय में राज्य सरकार उनके परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। यह कंपनी सेना के लिए ड्रोन और विस्फोटक बनाती है। नागपुर कलेक्टर और एसपी से लगातार संपर्क में हैं। आईजी, एसपी, कलेक्टर खुद मौके पर हैं। इस घटना में मरने वालों के परिजनों को राज्य सरकार 5 लाख रुपए की सहायता देगी। इसे मुख्यमंत्री एकनाथराव शिंदे ने मंजूरी दे दी है।"

यह भी पढ़ें- मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पिंपरी चिंचवड़ में 6 महिलाओं सहित 7 की मौत

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांग्लादेशी-रोहिंग्या से मुक्त होगी मुंबई, BMC चुनाव के लिए महायुति के घोषणापत्र में क्या-क्या?
अंबरनाथ में भले टूटा कांग्रेस-BJP का गठबंधन लेकिन फडणवीस सरकार को हो गया तगड़ा फायदा!