महाराष्ट्र चुनाव में फैमिली वार्स! किस परिवार का कौन संभालेगा सियासी विरासत?

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में कई राजनीतिक परिवारों के युवा नेता मैदान में हैं, ठाकरे और पवार परिवार सहित कई प्रमुख नामों के बीच कड़ी टक्कर। जानें, कौन से नए उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और कैसे विरासत को सहेजने की कोशिश कर रहे हैं।

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में राजनीति की विरासत को आगे बढ़ाने की चुनौती कई बड़े नेताओं के परिवारों के कंधों पर है। इस बार के चुनाव में ठाकरे और पवार परिवार जैसे महाराष्ट्र के प्रभावी राजनीतिक परिवारों के बेटे-बेटियां किस्मत आजमाने उतर चुके हैं। ख़ास बात यह है कि बालासाहेब ठाकरे की तीसरी पीढ़ी से आदित्य ठाकरे और अमित ठाकरे जैसे युवा नेता अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए मैदान में हैं। आदित्य जहां वर्ली से चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं राज ठाकरे के बेटे अमित माहिम सीट से मैदान में हैं।

ठाकरे परिवार के बच्चों के सामने उतरे मजबूत कैंडिडेट

ठाकरे परिवार के लिए यह चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी ने वर्ली से मिलिंद देवड़ा को और माहिम से सदा सरवणकर को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। आदित्य के लिए वर्ली सीट पर शिंदे गुट से मिलिंद देवड़ा और अमित के लिए माहिम सीट पर सदा सरवणकर का सामना करना एक चुनौतीपूर्ण संघर्ष है।

Latest Videos

अजीत पवार के खिलाफ भतीजे नहीं खोला माेर्चा

इसी तरह पवार परिवार के लिए भी हालात आसान नहीं हैं। पवार परिवार में अब बंटवारा हो चुका है, जहां अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर अपने धड़े की एनसीपी चला रहे हैं। बारामती से युगेंद्र पवार ने अजित पवार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। युगेंद्र, अजित पवार के छोटे भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं और अपने ही चाचा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। शरद पवार की एनसीपी ने इस बार अनिल देशमुख के स्थान पर उनके बेटे सलिल देशमुख को काटोल से उम्मीदवार बनाया है, जो पहले गृह मंत्री रह चुके हैं।

नारायण राणे के दोनों बेटे चुनावी मैदान में

इसके अलावा नारायण राणे के परिवार के दोनों बेटे नितेश और नीलेश राणे भी अलग-अलग पार्टियों से चुनावी मैदान में हैं। नितेश को बीजेपी से कणकवली से टिकट मिला है, जबकि उनके भाई नीलेश को एकनाथ शिंदे की पार्टी ने कुडाल से चुनाव लड़ने का मौका दिया है।

इन लीडर के बच्चे भी इस बार लड़ रहे विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक परिवारों के अलावा अन्य युवा नेताओं की भी बड़ी भूमिका है, जिनमें कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया, नवाब मलिक की बेटी सना मलिक और आरआर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल जैसे चेहरे शामिल हैं। इनके अलावा विरासत की जंग में उतरने वाले अन्य लीडर किड्स में पंजाब राव देशमुख के बेटे सुनील देशमुख, शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के पोते संभाजीराव पाटिल, बबनराव पचपुते की पत्नी डॉ. प्रतिभा पचपुते, गनपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़, अश्विनी जगताप के देवर शंकर जगताप और आशीष शेलार के बेटे विनोद शेलार भी शामिल हैं।

ठाकरे, पवार और राणे परिवार के युवा उतरे चुनावी जंग में

इस बार की चुनावी जंग में ठाकरे, पवार और राणे जैसे परिवारों के युवा नेताओं की चुनौती यह है कि वे अपनी पारिवारिक विरासत को न केवल सहेजें, बल्कि जनता में एक नई पहचान भी स्थापित करने को बेताब हैं।

 

 

ये भी पढ़ें...

Maharashtra Assembly Elections 2024: BJP की चौथी लिस्ट में जाने किसे मिला मौका?

उद्धव ठाकरे के बेटे को टक्कर देंगे मिलिंद देवरा, शिवसेना ने जारी की दूसरी लिस्ट

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर