महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कांग्रेस और UPA पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि मालेगांव ब्लास्ट से पहले हुए धमाकों को ‘भगवा आतंकवाद’ का नाम दिया गया और RSS समेत हिंदुत्व से जुड़े नेताओं को फंसाने की साजिश हुई। शिंदे का दावा है कि साध्वी प्रज्ञा को PM मोदी का नाम लेने के लिए प्रताड़ित किया गया। शिंदे ने नार्को टेस्ट की मांग तक कर दी है।