महाराष्ट्र में महिला विधायक गीता जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह नाराज होकर इंजीनियर को थप्पड़ मारती हुई दिखाई पड़ रही है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर बिना नोटिस के तोड़फोड़ के लिए पहुंचा था।
महाराष्ट्र: मीरा भायंदर से विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला विधायक के द्वारा इंजीनियर को थप्पड़ मारे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अधिकारी यहां पर बिना किसी नोटिस के ही तोड़फोड़ करने पहुंचे थे। इसी बीच महिला विधायक वहां पहुंची और उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। विधायक गीता जैन ने पहले वहां इंजीनियर और अन्य अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और उसके बाद इंजीनियर को थप्पड़ भी जड़ दिए। विधायक वीडियो में कह रही हैं कि इंजीनियर वहां पर हस रहा है।