कोल्हापुर में कात्यायणी ज्वेलर्स में बदमाशों के द्वारा सरेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना दुकान में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोल्हापुर: महाराष्ट्र में सरेआम बदमाशों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। यह घटना कोल्हापुर में मेन रोड बालिंगा से सामने आई। जहां कात्यायणी ज्वेलर्स में घूसे बंदूकधारी लुटेरों ने तकरीबन 2 करोड़ की लूट को अंजाम दिया। इस बीच हमलावरों के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई। हमलावरों के दुकान के मालिक पर बेसबॉल स्टिक से भी हमला किया।
बताया जा रहा है कि लुटेरे आधुनिक हथियार लेकर आए थे। लूटपाट के बीच जब दुकान के बाहर भीड़ इकट्ठा हुई तो लुटेरों ने हवाई फायरिंग की और मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है। इस बीच यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।