MNS प्रमुख राज ठाकरे बोले- NDA को देता हूं 'बिना शर्त समर्थन', एकनाथ शिंदे पर कसा तंज

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि वह एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिना शर्त समर्थन देते हैं। उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है।

 

मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को बिना शर्त समर्थन देते हैं। मंगलवार को मुंबई में एक रैली के दौरान राज ठाकरे ने ये बातें कहीं। उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज भी कसा।

राज ठाकरे ने हाल ही में नई दिल्ली में भाजपा नेतृत्व के साथ मुलाकात की थी। गुड़ी पड़वा रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा, "मनसे पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए को बिना शर्त समर्थन दे रही है। अब सभी शुरू हो जाएं और (महाराष्ट्र) विधानसभा चुनाव की तैयारी करें।"

Latest Videos

उन्होंने कहा, "30 साल बाद एक व्यक्ति पूर्ण बहुमत से चुना गया। अगर आप याद करें, मैं पहला व्यक्ति था, यहां तक कि भाजपा से भी पहले, जिसने कहा था कि नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनना चाहिए। मैंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के लिए पीएम की तारीफ की थी। मैंने NRC के लिए मोर्चा निकाला था।"

राज ठाकरे बोले-नहीं करना शिवसेना का नेतृत्व

दरअसल, 19 मार्च को राज ठाकरे नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे। इसके बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि वह भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में शामिल होने वाले हैं। महायुति गठबंधन में भाजपा के साथ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी है।

शिवसेना में शामिल होने की रिपोर्ट्स पर राज ठाकरे ने कहा, "मैं किसी पार्टी को तोड़कर कुछ नहीं करना चाहता। मैंने हमेशा यह बात कही है। बाला साहेब ठाकरे के अलावा मैं किसी और के अधीन काम नहीं कर सकता। किसी अफवाह पर यकीन नहीं करें। मैं शिवसेना का नेतृत्व करने नहीं जा रहा हूं। मैं MNS प्रमुख बना रहूंगा।"

यह भी पढ़ें- पीएम के मेगा रोड शो में दिखा जनसैलाब, मोदी ने ट्वीट कर दिया धन्यवाद, बोले- थैंक्यू चेन्नई, आज का दिन बहुत खास था

गौरतलब है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने 2022 में विद्रोह कर दिया था। इसके चलते पार्टी तो टुकड़े हो गई। एक का नेतृत्व एकनाथ शिंदे और दूसरे का नेतृत्व राज ठाकरे कर रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने पार्टी तोड़ने के बाद भाजपा के समर्थन से सरकार बनाई थी।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को पाकिस्तान भेजने की तैयारी, MP में BJP विधायक के विवादित बयान से मचा बवाल, जानें पूरा हाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड