
Mumbai mother stabbed son: मुंबई में एक दिल दहला देने वाली वारदात में एक मां ने अपने 23 साल के बेटे को चाकूओं से गोद कर मार डाला। पचास वर्षीय महिला अपने बेटे के शराब पीने की आदत से परेशान थी। मां से वह शराब के पैसों के लिए झगड़ता रहता था। शनिवार को भी उसने शराब के पैसे मांगे, मां ने नहीं दिया तो दोनों में लड़ाई हुई। आरोप है कि गुस्साई मां ने शराबी बेटे को चाकू से मार डाला। वारदात मुंबई के ओशिवारा क्षेत्र की है।
काफी शराब पीता
मोहल्लेवालों की मानें तो 23 साल का शिवकुमार दुबे काफी शराब पीता था। वह अपनी मां बिंदू दुबे से पैसे लेकर शराब में उड़ा देता था। बिंदू, लोगों के घरों में काम करती थी। दोनों मां-बेटे ओशिवारा के जोगेश्वरी के शुक्ला कंपाउंड में रहते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों शनिवार को काफी लड़ रहे थे। शिवकुमार अपने मां से शराब के लिए पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर वह अपनी मां को मारने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आए दिन वह अपनी मां से पैसों के लिए लड़ाई करता था। वह मां से पैसे लेकर खूब जमकर शराब पीता था और फिर घर आकर हंगामा करता था। पूरे कंपाउंड में उसके झगडने की आवाजें आती रहती थी।
चाकू उठाया और सीने में घुसा दिया
गुस्से में मां ने चाकू उठाया और उसके सीने में घुसा दिया। शिवकुमार के चिल्लाने की आवास सुनकर पड़ोसी पहुंचे। घायलावस्था में उसे जोगेश्वरी के ट्रॉमा केयर हास्पिटल लेकर गए। यहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां बिंदू दुबे को अरेस्ट कर लिया है। बिंदू दुबे के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:
पीएम मोदी इस दिन करेंगे बनारस संसदीय सीट से नॉमिनेशन, काशी में तैयार कराए जा रहे डॉक्यूमेंट्स
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।