महाराष्ट्र के इस सांसद ने अस्पताल के डीन से साफ कराया शौचालय, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के नांदेड़ अस्पताल में 48 घंटे में 31 मौतों के मामले के बाद शिवसेना सांसद हॉस्पिटल के निरीक्षण को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के गंदे टॉयलेट को डीन से ही साफ कराया। 

मुंबई। महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित एक सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 लोगों की मौत हो गई है। यहां सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के एक सांसद अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंच गए। अस्पताल में एक गंदा शौचालय देखकर सांसद ने हॉस्पिटल के डीन से ही शौचालय की सफाई कराई।  

सांसद ने डीन से साफ कराया शौचालय
नांदेड़ के सरकारी अस्पताल में हुई 31 मौतों के सुर्खियों में आने के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद हेमंत पाटिल ने मंगलवार को शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल का दौरा किया। अस्पातला में निरीक्षण कर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया तो हालात ठीक नहीं दिखे। यहां एक गंदे शौचालय को देखकर पाटिल का अस्पताल के डीन श्यामराव वाकोडे से ही शौचालय साफ कराया।

Latest Videos

पढ़ें महाराष्ट्र के अस्पताल में 24 घंटे के अंदर 31 लोगों की मौत, मातम की चीखों से गूंज उठा अस्पताल

वाइपर से साफ किया टॉयलेट
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें दिखाया गया है कि जब डीन शौचालय खाली कर रहे होते हैं तो सांसद पाइप पकड़ रहते हैं और खिड़की पर एक कंटेनर, एक बोतल और एक टॉयलेट ब्रश रखते हैं। इसके बाद पाटिल शौचालय में पाइप से पानी डालते रहते हैं और डीन वाइपर से टॉयलेट साफ करते हैं। 

48 घंटे में अस्पताल में हुई थी 31 मौतें
सोमवार को अस्पताल ने 24 घंटों में 24 मौतों की सूचना दी थी और मंगलवार को 48 घंटों में यह संख्या बढ़कर 31 हो गई। 71 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वाकोडे ने सोमवार को चिकित्सा लापरवाही के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि अस्पताल में दवाओं या डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा था कि मरीजों की उचित देखभाल की गई, लेकिन उन्होंने इलाज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

विपक्षी दलों ने किया हमला
विपक्ष ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना (शिंदे गुट), भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अजीत पवार गुट से बनी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में पूछा, "भाजपा सरकार प्रचार पर हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन बच्चों की दवाएं खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts