
मुंबई: काम के पैसे पाने के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री से बात करने की मांग को लेकर 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले युवक की मौत हो गई है. घटना गुरुवार दोपहर की है. मामला तब सामने आया जब एक्टिंग सीखने आए बच्चे दोपहर तक बाहर नहीं निकले और स्टूडियो से एयर गन चलने की आवाज आई. इसके बाद, धमकी देने वाले यूट्यूबर को मुंबई पुलिस ने एक मुठभेड़ में पकड़ लिया. नई फिल्म के ऑडिशन का झांसा देकर बच्चों को पवई के एक स्टूडियो में लाकर यह बंधक ड्रामा रचा गया था।
ऑडिशन के लिए करीब 100 बच्चे आए थे. इनमें से 17 बच्चों को रोककर बाकी सभी को वापस भेजने के बाद यह ड्रामा शुरू हुआ. युवक का वीडियो देखने के बाद पुलिस और फायर फोर्स मौके पर पहुंची और शीशे तोड़कर अंदर घुसकर बच्चों को बचाया. रोहित ने बच्चों को बंधक बनाने के तुरंत बाद एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने कहा, 'मैं कोई आतंकवादी नहीं हूं, न ही पैसे की कोई मांग है. मुझे कुछ जायज बातें करनी हैं. अगर इसका मौका नहीं दिया गया तो बच्चे और मैं मर जाएंगे.' पुलिस के मुताबिक, रोहित को कुछ मानसिक समस्याएं थीं।
रोहित ने नागपुर में शिक्षा विभाग के तहत एक करोड़ का टेंडर का काम लिया था. इसमें से उसे करीब 80 लाख रुपये मिलने बाकी थे. रोहित ने पुलिस को बताया था कि इसी वजह से उसे पूर्व शिक्षा मंत्री से बात करनी थी. पूर्व शिक्षा मंत्री ने भी माना है कि एक टेंडर था. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल आरोपी रोहित आर्या को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।