पुलिस अफसर बनने सूरत गई झारखंड की ये युवती, करने लगी शर्मनाक कांड़, अब आई मुंबई पुलिस की हिरासत में

हैरान करने वाला मामला गुजरात के सूरत से सामने आया है। यहां आईएएस अफसर बनने झारखंड से आई युवती ने ऐसा शर्मनाक काम शुरू कर दिया की उसे अरेस्ट करने मुंबई पुलिस को आना पड़ा। युवती के खिलाफ शिकायत पीड़ित की पत्नी ने की थी।

 

Contributor Asianet | Published : Jan 26, 2023 3:50 PM IST

मुंबई (mumbai).  गुजरात के सूरत शहर के लोग तब हैरान हो गए, जब यहां एक युवती को अरेस्ट करने के लिए मुंबई पुलिस पहुंची। दरअसल महिला अपने पति के साथ सूरत शहर में रहकर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही थी लेकिन अफसर बनने के बजाए शर्मनाक काम करने लगी। आरोपी युवती के खिलाफ शिकायत पीड़ित की पत्नी ने दर्ज कराई है। मामला मुंबई के आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है।

अफसर बनने की बजाए लगी पैसे की लत करने लगी ये काम

झारखंड की रहने वाली लक्ष्मी मंडल नाम की ये युवती IAS अफसर बनने के लिए सूरत शहर गई। वहां कुछ समय तो वहां वह यूपीएससी की तैयारी करती रही लेकिन कुछ समय बाद उसे पैसे की लत लगी और वह ऐसे लोगों के संपर्क में आई जो कि सेक्सटॉर्शन का काम करते थे। उनकी मदद से युवती ने मुंबई के एक व्यापारी की इन्फॉर्मेशन निकाली और उसके साथ सेक्सी चैट करने की पूरी डिटेल स्टोर कर बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करने लगी। युवती ने व्यापारी को ठगते हुए 14 महीनों में 30 लाख रुपए से अधिक लूट लिए।

परेशान पति को देख पुलिस में की शिकायत

लगातार ब्लैकमेल होने के चलते व्यापारी टेंशन में रहने लगा। उसकी इस हालत को देखकर पत्नी को चिंता हुई तो उसने अपने पति से तनाव में रहने का कारण पूछा तो वह सिर्फ ब्लैकमेल होने की बात बताई। पति की बात सुनकर पत्नी परेशान हो गई उसे लगा की कुछ बिजनेस से जुडे़ लोग उसके पति को परेशान कर रहे है तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

महिला की शिकायत के बाद जांच में चौंकाने वाला सच आया सामने

महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए बुलाया तो शर्म के मारे बिजनेसमैन ने सेक्साटॉर्शन की बात छुपा एक्सडटॉर्शन की कहानी गढ़ी लेकिन पुलिस जांच में कुछ साबित नहीं हुआ। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो फिर सेक्सटॉर्शन की बात कबूली। इसके बाद पुलिस ने और अधिक गहराई से जांच की तो 5 संदिग्धों के नाम सामने आए। ये लोग थे लक्ष्मी मंडल, मौनी रॉय, चंद्रमणि सिंह, सोनू हेला, सूरज सिंह, शुभम राय। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो पता चला कि ये सभी सेक्सटॉर्शन के कारोबार में लिप्त है।

डेटिंग एप के नाम से रजिस्टर्ड थी कंपनी, शुरू किया गंदा काम

पुलिस जांच में सामने आया है कि इस पूरे सरगना में मौनी राय का नाम सामने आया है। उसका नाम एक डेटिंग एप के कर्मचारी के रूप में दर्ज है। आरोपी महिला इसी के चलते वह बिजनेसमैन की डिटेल निकालती और उनको लक्ष्मी को शेयर कर देती थी। फिर ये दोनो उनको अश्लील चेट कर फंसाती और ब्लैकमेल करना शुरू कर देती थी। ऐसा करते हुए उसने व्यापारी से लाखों की लूट लिए थे।

इस पूरे में मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया है लेकिन वह यह पता करने में लगी है कि बिजनेसमैन ने पहले पूछताछ में सेक्सटॉर्शन के बजाए एक्सटॉर्शन की बात क्यो बताई। पुलिस इस केस में दूसरे एंगल से भी जांच करने में लगी है।

इसे भी पढ़े- घर से अफसर बनने निकले और बन गए साइबर फ्रॉड, एमएस धोनी को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बता कर की 2 करोड़ की ठगी

Share this article
click me!