शेयर मार्केट इन्वेस्ट पर भारी रिटर्न का झांसा, Ex कैप्टन से 11 करोड़ की ठगी...

Published : Nov 28, 2024, 11:45 AM IST
Cyber Fraud

सार

मुंबई में 75 वर्षीय सेवानिवृत्त जहाज कप्तान साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए, जिसमें उन्हें शेयर बाजार में निवेश पर भारी रिटर्न का वादा कर 11.16 करोड़ रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मुंबई। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट का झांसा देकर 75 वर्षीय रिटायर्ड शिप कैप्टन ने 11.16 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड के चक्कर में फंसकर गवां दिए। पुलिस ने इस मामले में हिस्ट्रीशीटर कैफ इब्राहिम मंसूरी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से विभिन्न बैंकों के 33 डेबिट कार्ड और 12 चेक बुक बरामद की हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर की गई ठगी की शुरूआत

मुंबई के रहने वाले एक्स शिप कैप्टन शेयर मार्केट में गहरी दिलचस्पी रखते हैं। साइबर क्रिमिनलों ने इसी का फायदा उठाते हुए उन्हें शेयर मार्केट में खासा मुनाफे का झांसा देकर फसाया। घटना की शुरूआत आज से करीब 3 महीने पहले हुई। 19 अगस्त 2024 को रिटायर्ड शिप कैप्टन को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में आन्या स्मिथ नामक एक लेडी ने खुद को इन्वेस्ट एक्सपर्ट बताते हुए शेयर मार्केट में अच्छा खासा मुनाफा कराने का वायदा किया। महिला ने एक लिंक के जरिए एक्स शिप कैप्टन को एक ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराया। ऐप पर भारी मुनाफा दिखाकर उसे शेयरों में इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया।

22 बार अलग-अलग एकांउट में जमा कराए गए पैसे

एक्स शिप कैप्टन पीड़ित को कई बैंक एकाउंट में 22 बार पैसे जमा करने के लिए कहा गया। 5 सितंबर से 19 अक्टूबर के बीच उन्होंने विभिन्न बैंक एकाउंट में 11.16 करोड़ रुपये भेज दिए। हर बार उसे मुनाफा दिखाया जाता रहा, जिससे उनका शक दूर हो गया। जब उन्होंने मुनाफा निकालने की कोशिश की, तो उसकी रिक्वेस्ट को रिजेक्ट कर दिया गया। फिर उससे 20% सर्विस टैक्स चुकाने के लिए कहा गया। टैक्स चुकाने के बाद भी उनसे नए चार्जेज के लिए पैसे मांगे गए। तब उन्हें एहसास महसूस हुआ कि वह धोखाधड़ी का शिकार हो चुका है।

सच्चाई पता चलने के बाद पुलिस तक पहुंची कंप्लेन

सच्चाई का पता लगाने के लिए वह फाइनेंशियल सर्विस कंपनी के हेडक्वार्टर गए तो वहां उन्हें पता लगा कि उनसे फर्जी कंपनी में इन्वेस्ट कराया गया है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में कंप्लेन की। जांच में पुलिस को पता चला कि जिन खातों में पैसे भेजे गए थे, वे देश के अलग-अलग शहरों जैसे भोपाल, नागपुर, सूरत, लखनऊ और जयपुर में मौजूद थे। ये एकाउंट यूको बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, केनरा बैंक, बंधन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और कैथोलिक सीरियन बैंक के थे। पुलिस ने बैंकों से एकाउंट होल्डर्स की जानकारी मांगी गई।

आरोपी को दक्षिण मुंबई से किया गिरफ्तार

जांच में पता चला कि दो बैंक खातों की जांच में एक महिला द्वारा 6 लाख रुपये निकालने का पता चला। पूछताछ में महिला ने बताया कि यह राशि कैफ इब्राहिम मंसूरी के निर्देश पर निकाली गई थी। पुलिस ने मंसूरी को दक्षिण मुंबई से गिरफ्तार किया और उसके पास से 12 अलग-अलग बैंक खातों से जुड़े डेबिट कार्ड बरामद किए। अब तक की जांच में यह पता चला है कि मंसूरी ने पीड़ित के पैसे से 44 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य जालसाजों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

 

ये भी पढ़ें…

प्रेमिका के लिए पेरिस की एक्सपायर टिकट लेकर एयरपोर्ट पर घुसा-अब फंसा पचड़ें में

नॉनवेज खाने पर भड़का प्रेमी, एयर इंडिया की पायलट ने दी जान, पहले कर दिया कॉल

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी