फिल्म में भी नहीं देखी होगी ऐसी मर्डर मिस्ट्री, कातिल-मृतक से गवाह तक मूक-बधिर

मुंबई में एक मूक-बधिर युवक ने पुलिस की मदद से एक हत्या के मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मृतक और आरोपी दोनों ही मूक-बधिर थे, जिससे पुलिस को मामले की जाँच करने में कठिनाई हो रही थी।

मुंबई. अक्सर मूक-बधिर को दया की नजर से देखा जाता है। लेकिन मुंबई के एक मूक-बधिर ने जो काम किया है उसे पुलिस वाले भी नहीं कर सके बड़े-बड़े अधिकारी उसे सलाम कर रहे हैं। यहां एक दिव्यांग ने शॉकिंग मर्डर केस सुलझाया है, अगर वह मदद नहीं करता तो शायद इस के केस को पुलिस को सुलझाने में और समय लग सकता था। हैरान की बात यह है कि जिसका मर्डर हुआ था वह भी मूक-बधिर था।

मृतक भी मूक-बधिर और आरोपी भी मूक-बधिर

Latest Videos

दरअसल, मुंबई की दादर स्टेशन के पास 5 अगस्त को पुलिस को एक सूटकेट मिला था। जिसे ओपन किया तो उसमें शव था, मृतक की पहचान 30 वर्षीय अर्शदली सादिक़ली शेख के रूप में की गई। जो कि मूक-बधिर था। जब इस मामले की जांच हुई तो खुलासे ने हर किसी के होश उड़ा दिए। क्योंकि दो मूक बधिर दोस्तों ने अपने ही एक मूक बधिर दोस्त की हत्या की थी। जिसका शव एक बैग में भरकर ठिकाने लगाने जा रहे थे। लेकिन आरपीएफ ने शक होने पर बैग की जांच की तो मामला मर्डर का निकला।

पुलिस के सामने समस्या मूक बधिर आरोपियों से पूछताछ कैसे की जाए...

पुलिस को यह तो समझ चुकी थी कि यह मर्डर है, लेकिन किसने किया है और क्यों किया है, यह नहीं समझ पा रही थी। क्योंकि जो शख्स पकड़े गए थे वह मूक-बधिर थे, पुलिस के सामने बड़ी समस्या थी कि इन मूक बधिर आरोपियों से पूछताछ कैसे करे? उनकी भाषा पुलिस के समझ के परे थी। ऐसे में एक पुलिस सिपाही का मूक बधिर बेटे ने मदद की और यह ब्लाइंड मर्डर केस सुलझ गया।

एकदम फिल्मी अंदाज में सुलझा मर्डर केस

बता दें कि इस मर्डर को सुलझाने के लिए आरए किदवई पुलिस थाने में तैनात सिपाही राजेश सातपुते ने अपने मूक बधिर बेटे गौरव सातपुते को केस के बारे में बताया। उसे पुलिस स्टेशल बुलाया गया। पुलिसवालों को जो भी सवाल करने थे, वह उन्होंने एक डायरी में लिखकर दिए। इसके बाद गौरव ने पुलिस के इन सवालों को आरोपियों से इशारों में पूछा और उसके जवाबों को पुलिस को लिखकर दिए। इस केस से गौरव को हर कोई सैल्यूट कर रहा है। इतना ही नहीं मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फंसलकर ने उसे सम्मानित भी किया।

पूरा मामला लव सेक्स और धोखे का है

पूछताछ में दोनों आरोपियों की पहचान जय प्रवीण चावड़ा और शिवजीत सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई। इस केस में मृतक की पत्नी रुखसाना को भी गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, रुखसाना के आरोपी जय प्रवीण चावड़ा से अवैध संबंध थे। दोनों साथ रहना चाहते थे, लेकिन अरशद रोड़ा बन रहा था। दोनों ने मिलकर अरशद की हत्या का प्लान बनाया और इसमें शिवजीत सुरेंद्र की मदद ली। तीनों ने मिलकर पहले उसे जमकर शराब पिलाई, इसके बाद हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी।

 

यह भी पढ़ें-Shocking:15 साल की शादी पर भारी पड़ी बेवफाई, अवैध संबंध के शक ने पति बना हैवान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी