OMG! रिश्वत के पैसे टॉयलेट में फ्लश, जानें कहां निकला सैप्टिक टैंक से 57 हजार

मुंबई में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है जहां एक फायर ब्रिगेड अधिकारी ने ACB अधिकारियों को देखकर रिश्वत के पैसे टॉयलेट में फ्लश कर दिए। हालांकि, ACB के जवानों ने हार नहीं मानी और नाले में उतरकर 57 हजार रुपये बरामद किए। 

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 3, 2024 4:34 AM IST

मुंबई: मुंबई में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है जहां एक फायर ब्रिगेड अधिकारी ने ACB अधिकारियों को देखकर रिश्वत के पैसे टॉयलेट में फ्लश कर दिए। हालांकि, ACB के जवानों ने हार नहीं मानी और नाले में उतरकर टॉयलेट के जरिए वहां बहे 60 हजार रुपये रिश्वत के पैसे बरामद कर लिए। बताया जा रहा है कि इस फायर ब्रिगेड अधिकारी ने एक होटल को NOC और PNG कनेक्शन देने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इस बारे में होटल व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक व्यक्ति की ओर से किसी और ने ACB अधिकारियों को शिकायत की थी। मुंबई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने यह कार्रवाई की है। 

रिश्वत लेते पकड़े गए अधिकारी की पहचान प्रल्हाद शिटोले के रूप में हुई है। रिश्वत मांगने और लेने के बाद फायर ब्रिगेड अधिकारी को क्या शक हुआ कि वह घर जाकर यह पैसा टॉयलेट में फ्लश कर दिया। बताया जा रहा है कि वह रिश्वत लेने वाली इमारत में ही रहता था। इस बात की भनक लगते ही ACB अधिकारियों ने टॉयलेट के गड्ढे से 60 हजार में से 57 हजार रुपये निकालने में सफलता हासिल की। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुताबिक शिकायतकर्ता एक निजी कंपनी में संपर्क अधिकारी के तौर पर काम करते थे। 

Latest Videos

 

मुंबई के बोरिवली पश्चिम में एक होटल मालिक ने PNG (पाइप्ड नेचुरल गैस) कनेक्शन की अनुमति और अपने होटल के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए शिकायतकर्ता से संपर्क किया था। शिकायतकर्ता ने बृहन्मुंबई फायर ब्रिगेड के पोर्टल पर मंजूरी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने फायर ब्रिगेड के वरिष्ठ अधिकारी और लोक सेवक प्रल्हाद शिटोले से मुंबई के पास दहिसर में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 1 लाख 30 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। कैल्कुलेटर पर टाइप करके उसने इतनी रिश्वत देने को कहा।

लेकिन जब निजी कंपनी के संपर्क अधिकारी ने इतनी रकम रिश्वत देने से इनकार कर दिया तो फायर ब्रिगेड अधिकारी ने रिश्वत की रकम घटाकर 80,000 रुपये कर दी। साथ ही इसे कैल्कुलेटर पर टाइप करके भी दिखाया। इसके बाद जब शिकायतकर्ता फायर अधिकारी के ऑफिस गया तो उससे 50 हजार से ज्यादा रकम मांगी गई। लेकिन रिश्वत देने को तैयार नहीं हुए संपर्क अधिकारी ने इसकी जानकारी ACB को दी। जिसके बाद ACB अधिकारियों ने उसे 60 हजार रुपये देने की सलाह दी और फायर अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। जिसके बाद अब वह पकड़ा गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और फायर अधिकारी प्रल्हाद शिलोटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, खबर है कि टॉयलेट में बहे रिश्वत के पैसे को इकट्ठा करने के लिए ACB अधिकारियों ने 20 नालों की तलाशी ली। 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया