
मुंबई। मुंबई के कुर्ला में आज यानी गुरुवार (22 फरवरी) को मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के पहले मंदिर का उद्घाटन किया गया। इस मंदिर का उद्घाटन डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस जी के हाथों हुआ। उनके साथ आशीष शेलार जी और पराग अलवाणी जी मौजूद रहे। इस बात की जानकारी मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट पूनम महाजन ने दी। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए वास्तव में एक आशीर्वाद है कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में इस मंदिर का निर्माण कर सकी।
मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की मंदिर को पूरी तरह से उनके लिए समर्पित किया गया। बता दें कि इस मंदिर का निर्माण सांसद पूनम महाजन ने करवाया है। इस खास मौके पर काफी लोग भारी संख्या में मौजूद थे। मंदिर की उद्घाटन के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे भगवान है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे इस मंदिर का उद्घाटन करने का मौका मिला।
भारतीय इतिहास के मशहूर योद्धाओं में से एक
भारतीय इतिहास में छत्रपति शिवाजी महाराज को सबसे मशहूर योद्धाओं और राजाओं में से एक माना जाता है. उन्होंने ही मराठा साम्राज्य का निर्माण किया था।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।