मुंबई की आकाशगंगा बिल्डिंग में लिव इन पार्टनर मनोज के साथ रहने वाली सरस्वती की हत्या कर दी। मनोज ने ही इस घटना को अंजाम दिया और उसके बाद शव को छिपाने के लिए उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
मुंबई: दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस जैसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है। यहां 56 साल के मनोज के साथ लिव इन में रह रही सरस्वती की हत्या उसके ही पार्टनर ने कर दी। हत्या के बाद शव के आरी से टुकड़े किए गए। आसपास के लोगों को इस बारे में पता न लगे इसके लिए शव के टुकड़ों को धीरे-धीरे फेंका जाता रहा। लिव इन पार्टनर मनोज ने सरस्वती के शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में भी उबाला। घर में सरस्वती के शरीर का निचला हिस्सा ही पाया गया। ऊपर के हिस्से को मनोज ने गायब कर दिया था।
डीसीपी जयंत बजबाले के अनुसार 32 साल की सरस्वती वैद्य अपने पार्टनर 56 वर्षीय मनोज साहनी के साथ आकाशगंगा सोसाइटी में रह रही थी। दोनों तीन साल से साथ में थे। आसपास के लोगों की सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो इस घटना का खुलासा हुआ।