
mumbai Local train accident : माया नगरी मुंबई से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। मुंबई की लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। बताया तो यह भी जा रहा है कि मरने वालों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है। क्योंकि ट्रेन से कई लोग नीचे गिरे हैं। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मुंबई लोकल में यह बड़ा हादसा सोमवार सुबह 7 बजे उस वक्त हुआ जब सेंट्रल रेलवे के मुम्ब्रा के पास लोकल में भारी भीड़ की वजह से यात्री गेट पर लटके थे। ट्रेन में इस कदर धक्कामुक्की हुई कि 12 यात्री पटरी पर गिर गए, जिनमें से पांच की मौत हो गई।
शुरुआती जानकारी के अनुसार, रेलवे के अधिकारियों ने अधिकारियों का मानना है कि यह हादसा ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के की वजह से हुआ है। डिब्बे में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, जिसकी वजह से यात्री दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे। इसी बीच धक्कामुक्की हुई और कुछ पैसेंजर पटरी पर नीचे गिर गए।
रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया और पुलिस को जांच पड़ताल करने आदेश दिए। अधिकारियों ने बताया कि यह लोकल ट्रेन मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल की तरफ जा रही थी।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।