
मुंबईः जब भी ऑफिस में यौन उत्पीड़न की बात होती है, तो सबके दिमाग में यही आता है कि किसी आदमी ने औरत के साथ गलत किया होगा. लेकिन कुछ मामले इसके बिल्कुल उलट भी होते हैं. ऐसी खबरें भी आती हैं, जहां महिलाएं हैंडसम लड़कों का उत्पीड़न करती हैं. अब, एक 29 साल के लड़के ने रेडिट पर अपनी लेडी बॉस की हरकतों के बारे में बताया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
कर्मचारी ने लिखा, 'मैं मुंबई के गोरेगांव की एक कंपनी में काम करता हूं. मेरी उम्र 29 साल है.' उसने बताया कि उसकी लेडी बॉस शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. फाइल चेक करने के बहाने वह बार-बार उसे छूती है और उकसाती है. वह जांघों, हाथ-पैर…हर जगह छूकर परेशान करती है. लड़के ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा, 'अगर मर्दों के साथ हो रहे ऐसे उत्पीड़न के बारे में बात करो तो लोग मजाक उड़ाते हैं. समझ नहीं आता कि इसकी शिकायत कहां और किससे करें.'
उसने लिखा, 'मैंने छह महीने पहले ही कंपनी जॉइन की थी. शुरू से ही मेरी बॉस मुझे अजीब नजरों से देखती थी. बाद में उसका बर्ताव और भी अजीब होने लगा. पहले तो मुझे लगा कि शायद मैं ही गलत समझ रहा हूं. लेकिन फिर उनकी हरकतें बहुत ज्यादा बढ़ गईं. फाइल्स के बहाने चैंबर में बुलाकर वह गलत जगहों, जैसे जांघों और बाजुओं को छूती है, उकसाती है और पास बैठकर गंदे जोक्स सुनाती है.'
वह शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. मैंने इस बारे में कुछ लोगों से बात की, तो उन्होंने बताया कि उनके साथ भी ऐसा हो चुका है. लेकिन नौकरी जाने के डर से वे चुप रहते हैं. कर्मचारी ने सवाल उठाया कि ऐसे में पुरुष न्याय के लिए कहां जाएं? जिन्होंने दूसरे सेक्शन में ट्रांसफर मांगा, उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया गया. उसे समझ नहीं आ रहा कि शिकायत कहां करे. इस वायरल रेडिट पोस्ट को लोगों का खूब सपोर्ट मिल रहा है. कुछ दूसरे पुरुषों ने भी अपने साथ हुए ऐसे ही उत्पीड़न के बारे में बताया है. कई लोगों ने लिखा कि पुरुषों को कहीं न्याय नहीं मिलता, खासकर ऐसे मामलों में उल्टा पुरुषों को ही दोषी ठहराया जाता है.
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।