केम्प्स कॉर्नर रोड धंसी, ट्रैफिक डायवर्जन लागू
वहीं, मुंबई के पॉश इलाके साउथ मुंबई स्थित केम्प्स कॉर्नर (Kemps Corner Road Collapse) पर भी बारिश का कहर देखने को मिला। यहां की सड़क का एक हिस्सा धंस गया, जिसके चलते ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। वॉर्डन रोड से आने वाले सभी वाहनों को केम्प्स कॉर्नर फ्लाईओवर की ओर U-टर्न लेने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने मौके पर बैरिकेडिंग लगाई है और लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।