हादसे की वजह नेवी बोट चालक का दिखावापन? जीवित बचे व्यक्ति का चौंकाने वाला दावा

मुंबई तट पर नौसेना की नाव और नौका की टक्कर में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई। जीवित बचे एक व्यक्ति ने न केवल चौंकाने वाला दावा किया, बल्कि नौसेना ड्राइवर पर गंभीर सवाल भी खड़े किए। उसने कहा कि चालक के "दिखावे" और "मस्ती" के कारण यह दुर्घटना हुई।

मुंबई। मुंबई तट पर नौसेना की स्पीडबोट और नौका के टकराने के बाद लापता हुए दो यात्रियों में से एक का शव बरामद हुआ है, जिससे इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 14 हो गई। जबकि शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया था कि नौसेना की नाव इंजन ट्रायल के दौरान नियंत्रण खो बैठी थी, जीवित बचे एक व्यक्ति ने दावा किया कि यह दुर्घटना चालक की "मस्ती" और "दिखावे" के कारण हुई न कि किसी अन्य वजह से।

हादसे में बचे सब्जी विक्रेता ने बताई आंखों देखी

यह घटना उस समय हुई जब गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही नौका "नील कमल" यात्रियों से भरी हुई थी। पालघर जिले के नालासोपारा निवासी और सब्जी विक्रेता गौतम गुप्ता, जो इस हादसे में बच गए हैं, ने बताया कि नौसेना का चालक "मस्ती के मूड" में था और "दिखावा" करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया कि चालक ने अचानक स्पीडबोट मोड़ी और नौका से टकरा गया। गौतम गुप्ता के अनुसार ड्राइवर ने सोचा होगा कि वह हमारी नौका से बाल-बाल बच जाएगा, लेकिन उसका यह स्टंट जानलेवा साबित हुआ।

Latest Videos

मौसी को लेकर घूमने जा रहा था गौतम गुप्ता

गौतम गुप्ता की पिछले हफ्ते शादी हुई थी। शादी के बाद वह अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ घूमने जा रहे थे। इस हादसे में गौतम गुप्ता ने अपनी मौसी को खो दिया। उन्होंने रुंधे गले से बताया कि मुझे नहीं पता था कि ये यात्रा उनके मौसी के जीवन का आखिरी यात्रा हो जाएगी। "मैं कई वर्षों के बाद अपनी मौसी से मिला। वह मेरी शादी में आई थीं और मैं उन्हें सैर-सपाटा कराने और समुद्र में नौका की सवारी कराने ले गया था,"।

इंजन फेल होने के दावे का किया विरोध, वोट चालक पर गंभीर आरोप

इंजन फेल होने के दावे का विरोध करते हुए सब्जी विक्रेता गौतम ने बताया कि चालक मस्ती के मूड में था, पानी में इधर-उधर घूम रहा था। अचानक, उसने स्पीडबोट मोड़ दी और सीधे हमारी ओर बढ़ गया। उसने सोचा होगा कि वह हमारी नौका से टकराए बिना निकल जाएगा, लेकिन उसका यह स्टंट काल साबित हो गया। बताया कि जब चालक पानी में इधर-उधर घूम रहा था, तो कई यात्री, जिनमें वह स्वयं भी शामिल थे, स्पीडबोट का वीडियो बनाने में व्यस्त थे। तब ऐसा लगा जैसे कोई प्रदर्शन कर रहा हो। उन्होंने याद करते हुए बताया कि स्पीडबोट में सवार एक व्यक्ति हमारी नौका पर गिर गया। हमने मान लिया कि हमारी नौका सुरक्षित है और कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन हमारी सोच गलत थी, उसके कुछ देर बाद ही नौका डूबने लगी।"

 

ये भी पढ़ें…

Mumbai Boat Tragedy: पुलिस का नौसेना से सवाल...ट्रायल रन की अनुमति किसने दी?

मुंबई बोट एक्सीडेंट: किसकी चूक ने लिया 13 जिंदगियों का बलिदान?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?