अंडरवियर-जूतों की सोल में छिपाकर लाए 3 किलो गोल्ड, कस्टम के अफसरों ने दबोचा, 1.4 करोड़ है कीमत

अदीस अबाबा से मुम्बई एयरपोर्ट पहुंचे तस्करों ने अपने अंडरवियर और जूतों की सोल में तीन किलोग्राम से अधिक सोना छिपा रखा था। कस्टम के अफसरों को तीनों विदेशी यात्रियों की हरकतें संदिग्ध लगीं।

Contributor Asianet | Published : Mar 12, 2023 7:07 AM IST

मुम्बई। कस्टम के अधिकारियों ने गोल्ड स्मगलिंग का एक अनोखा मामला पकड़ा है। अदीस अबाबा से मुम्बई एयरपोर्ट पहुंचे तस्करों ने अपने अंडरवियर और जूतों की सोल में तीन किलोग्राम से अधिक सोना छिपा रखा था। कस्टम के अफसरों को तीनों विदेशी यात्रियों की हरकतें संदिग्ध लगीं। उधर, अधिकारियों को कुछ विदेशी नागरिकों के विरूद्ध इनपुट भी मिला था तो अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली। जिसमें सोना बरामद हुआ। फिलहाल, तस्करों को हिरासत में लेकर बरामद किया गया सोना जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए सोने की बाजार कीमत 1.4 करोड़ रुपये आंकी गई है।

 

Latest Videos

 

जानकारी के अनुसार, बीते 10 मार्च को तीन विदेशी नागरिक अदीस अबाबा से मुंबई आए थे। मुंबई कस्टम के अधिकारियों को विदेशी नागरिकों के खिलाफ कुछ इनपुट प्राप्त हुआ था। इनपुट के आधार पर अधिकारी विदेश से आने जाने वालों पर नजर बनाए हुए थे। उसी दरम्यान, अधिकारियों को पकड़े गए विदेशी नागरिकों की हरकतें संदिग्ध लगीं तो अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली।

कस्टम के अधिकारियों को नहीं दे सके चकमा

तलाशी के दौरान उनके अंडरगारमेंट्स और जूते की सोल से 1.4 करोड़ मूल्य का सोना बरामद किया गया। एक अधिकारी का कहना है कि तस्कर अंडरवियर और जूते की सोल में सोना छिपाकर लाए थे। ताकि वह कस्टम के अधिकारियों को चकमा दे सके। पर वह तीनों विदेशी नागरिक पकड़े गए हैं, सोना भी जब्त कर लिया गया है।

विदेशी यात्रियों से चल रही पूछताछ

कस्टम के अधिकारी, आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि उन्होंने इस तरह सोना क्यों छिपाया। बड़ा सवाल यह भी है कि तस्कर यह सोना कहां से लेकर आ रहे थे और इतनी बड़ी मात्रा में लाए गए सोने का वह क्या करने वाले थे। क्या इसके पहले भी वह देश में बड़ी मात्रा में सोना लेकर आ चुके हैं तो कितनी बार और वह सोना किसे दिया गया? हालांकि यह सभी प्रश्न अभी अनुत्तरित हैं। जांच के बाद ही असलियत सामने आ सकेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट