मुंबई में बारिश का कहर, जनजीवन अस्त-व्यस्त, मायानगरी हुई ठप, जानें ताजा हालात

मुंबई में कल रात से ही भारी बारिश हो रही है। इसके वजह से बीते कई घंटों में मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है। आलम ये है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भारी असर देखने को मिल रहा है

Mumbai Rain: मुंबई में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मायानगरी में बरसात का कहर जारी है। भारी बारिश की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट बाधित हो गई हैं। अनगिनत यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण सड़कों और रेलवे पटरियों पर जलभराव हो गया है। शहर के अंदर चलने वाली ट्रेन सेवाओं में देरी देखी गई है। इसके वजह से ट्रेन अपने निर्धारित समय से 15 से 20 मिनट लेट से चल रही हैं। हाई टाइड के कारण हार्बर लाइन पर चूनाभट्टी में पटरियों पर पानी जमा होने से ट्रेनों की स्पीड पर असर पड़ा है।

ट्रेन के इंजन में तकनीकी खराबी के कारण सेंट्रल रेलवे की मुख्य लाइन को  ज्यादा देरी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सभी तीन लाइनें - सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर - 10 मिनट देरी से चल रही हैं। यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण लिंक अंधेरी सबवे को भारी जलभराव के कारण बंद कर दिया गया। लगातार बारिश के कारण मेट्रो में पानी भर गया है, जिससे मेट्रो चलने लायक नहीं रह गया था। हालांकि, बाद में पानी कम होने पर इसे खोल दिया गया।

Latest Videos

 

 

मुंबई में भारी बारिश के बीच बाढ़ की चिंता

मौसम कार्यालय के अनुसार मुंबई में भारी बारिश के बीच सुबह 11:28 बजे के बाद समुद्र में उच्च ज्वार आएगा और लहरें 4.24 मीटर तक उठेंगी। ऐसे समय में संभावित बाढ़ की चिंता बढ़ गई है। मुंबई और पालघर में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं, जबकि ठाणे जिले में ऑरेंज अलर्ट का नोटिस दिया गया है। बता दें कि कल मुंबई के मध्य में 78 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई, जबकि पूर्वी और पश्चिमी मुंबई में क्रमशः 57 मिमी और 67 मिमी दर्ज की गई। मौसम कार्यालय ने शहर में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे संकेत मिलता है कि बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे मौजूदा चुनौतियां और बढ़ेंगी।

ये भी पढ़ें: आफत: मुंबई में रेड अलर्ट, भारी बारिश से आज स्कूल-कॉलेज बंद, हर रास्ते पर घुटनों तक भरा पानी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna