
पुणे। ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का केस लगातार चर्चा का विषय बनता जा रहा है। अब पूजा खेडकर की मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूजा की मां मनोरमा खेडकर महाराष्ट्र के रायगढ़ में इंदूबाई धाकडे़ की फेक आईडी प्रूफ पर लॉज में छिपकर रह रही थीं। पुलिस ने उसकी तलाश में टीमें लगा रखी थीं। वह टैक्सी बुक कर लॉज पहुंची थी और वहीं छिपकर रह रही थी लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गई।
इंदूबाई नाम की फेक आईडी से लॉज में छिपी थी
ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा की गिरफ्तारी से पहले ही वह फरार हो गई थी। पुलिस से बचने के लिए मनोरमा इंदूबाई नाम की फेक आईडी प्रूफ के जरिए लॉज में रह रही थी। यह आईडी प्रूफ उसने कहां से बनवाया इस बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
पढ़ें पूजा खेडकर की मां पर पुलिस का शिकंजा तेज, FIR में धारा 307 को ठहराया सही
ड्राइवर को बताया था बेटा
ट्रेनी आईएएस की मां मनोरमा ने पुलिस को चकमा देने के लिए कोई पैतरा छोड़ा नहीं था। वह लॉज तक टैक्सी हायर कर गई थी। वहां वह टैक्सी ड्राइवर के साथ ही रुकी हुई थी। यही नहीं लॉज में मनोरमा ने टैक्सी ड्राइवर को अपना बेटा बताया था। इस कारण किसी को महिला की जालसाजी का शक भी नहीं हुआ। लेकिन पुलिस के शिकंजे से बच नहीं सकी।
सर्विलांस पर था ट्रेनी आईएएस की मां का फोन
पुलिस ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगा रखी थीं। इसके अलावा उसका फोन नंबर भी सर्विलांस पर डाल रखा था। इस दौरान मनोरमा का फोन ऑन होते ही पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर ली और टीम को इलाके में भेज दिया। पुलिस ने उसे महाराष्ट्र में रायगढ़ के एक लॉज में गिरफ्तार कर लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।