
मुंबई में लगातार हो रही बारिश के बाद हाल बद से बदतर होते नजर आ रहे हैं। बारिश के चलते कई स्कूल कॉलेज भी बंद हैं। ट्रेनों से आवाजाही से लेकर फ्लाइट तक पर मौसम की मार देखी जा सकती है। इंडिगो समेत कई एयरलाइंस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। कई जगहों पर भयंकर जाम की स्थितियां भी देखी जा रही हैं। लोगों को कहीं भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।