नागपुर में स्कूली छात्राओं को ऑटो ड्राइवर ने दी खौफनाक धमकी, कहा-'जैसा कोलकाता..

Published : Aug 23, 2024, 03:17 PM IST
Nagpur auto rikshaw

सार

नागपुर में एक ऑटो चालक ने स्कूल जाने वाली दो लड़कियों को कोलकाता की घटना की तरह रेप कर मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने आरोपी ड्राइवर की पिटाई कर दी।

नागपुर में ऑटो ड्राइवर की धमकी। देश में लगातार रेप से जुड़ी ऐसी घटनाएं निकलकर कर सामने आ रही है, जिससे आम जनता के बीच आक्रोश पैदा हो गया है। पहले कोलकाता उसके बाद बदलापुर। सारे मामलों में लड़की को हवस का शिकार बनाया गया है। इसी बीच महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो चिंता का विषय है। जहां दावा किया गया है कि एक ऑटो चालक ने स्कूल जाने वाली दो लड़कियों को धमकी दी और कहा कि वह उनके साथ वैसा ही करेगा जैसा कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुआ था। यानी वो सीधे तौर पर रेप करके मारने की धमकी दे रहा था।

मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग आरोपी ऑटो ड्राइवर को सड़क के किनारे दुकान के ओटे पर बिठाकर पीट रहे हैं। यही नहीं कई लोग पीड़ित लड़की को हिम्मत भी दे रहे हैं। इसी बीच पीड़िता ने भी आरोपी आदमी पर थप्पड़ की बारिश कर दी। हालांकि, वो घटना से इतनी डर गई की वो रोने लग गई थी। तभी एक अन्य लड़की ने उसे हिम्मत देते हुए कहा कि आप सुरक्षित हैं, हम सब आपके साथ हैं।

नागपुर ऑटो ड्राइवर ने चुप रहने के लिए दी धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़कियों और ड्राइवर के बीच तीखी बहस हो गई थी, जब आरोपी ने उनसे पीछे बैठकर ऊंची आवाज में बात न करने को कहा। मामला बिगड़ गया तभी ड्राइवर ने कोलकाता से जुड़ मामले को लेकर धमकी दे डाली। इतने में ही छात्रों ने तुरंत ऑटो रोकने की मांग की। इसके बाद बाहर निकलकर ऑटो वाले को खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: बदलापुर रेप केस में आरोपी सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे की बढ़ी मुश्किलें, जानें

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी
पिता ने उजाड़ा बेटी का संसार: प्रेमी की लाश के साथ शादी करने वाली लड़की की झकझोर देने वाली कहानी