नागपुर में स्कूली छात्राओं को ऑटो ड्राइवर ने दी खौफनाक धमकी, कहा-'जैसा कोलकाता..

नागपुर में एक ऑटो चालक ने स्कूल जाने वाली दो लड़कियों को कोलकाता की घटना की तरह रेप कर मारने की धमकी दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद लोगों ने आरोपी ड्राइवर की पिटाई कर दी।

sourav kumar | Published : Aug 23, 2024 9:47 AM IST

नागपुर में ऑटो ड्राइवर की धमकी। देश में लगातार रेप से जुड़ी ऐसी घटनाएं निकलकर कर सामने आ रही है, जिससे आम जनता के बीच आक्रोश पैदा हो गया है। पहले कोलकाता उसके बाद बदलापुर। सारे मामलों में लड़की को हवस का शिकार बनाया गया है। इसी बीच महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो चिंता का विषय है। जहां दावा किया गया है कि एक ऑटो चालक ने स्कूल जाने वाली दो लड़कियों को धमकी दी और कहा कि वह उनके साथ वैसा ही करेगा जैसा कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुआ था। यानी वो सीधे तौर पर रेप करके मारने की धमकी दे रहा था।

मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग आरोपी ऑटो ड्राइवर को सड़क के किनारे दुकान के ओटे पर बिठाकर पीट रहे हैं। यही नहीं कई लोग पीड़ित लड़की को हिम्मत भी दे रहे हैं। इसी बीच पीड़िता ने भी आरोपी आदमी पर थप्पड़ की बारिश कर दी। हालांकि, वो घटना से इतनी डर गई की वो रोने लग गई थी। तभी एक अन्य लड़की ने उसे हिम्मत देते हुए कहा कि आप सुरक्षित हैं, हम सब आपके साथ हैं।

Latest Videos

नागपुर ऑटो ड्राइवर ने चुप रहने के लिए दी धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़कियों और ड्राइवर के बीच तीखी बहस हो गई थी, जब आरोपी ने उनसे पीछे बैठकर ऊंची आवाज में बात न करने को कहा। मामला बिगड़ गया तभी ड्राइवर ने कोलकाता से जुड़ मामले को लेकर धमकी दे डाली। इतने में ही छात्रों ने तुरंत ऑटो रोकने की मांग की। इसके बाद बाहर निकलकर ऑटो वाले को खींच लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें: बदलापुर रेप केस में आरोपी सफाई कर्मचारी अक्षय शिंदे की बढ़ी मुश्किलें, जानें

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा