
Maharashtra News : बिजनेस सेक्टर से आई एक दुखद खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है। नागपुर के बड़े कारोबारी जावेद अख्तर और उनकी पत्नी नादिरा गुलशन की मौत हो गई। उनकी जान इटली में हुए एक दर्दनाक एक्सीडेंट में गई है। बता दें कि बिजनेसमैन जावेद अपने परिवार के साथ पिछले दिनों यूरोप में छुट्टियां मनाने के लिए गए थे। बताया जाता है कि ग्रोसेटो के पास ऑरेलिया हाईवे पर उनकी कार एक वैन से टकरा गई और यह भयानक हादसा हो गया। हादसे में उनकी बेटी आरज़ू अख्तर गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जिन्हें सिएना के ली स्कॉट एडमिट किया गया है।
जावेद अख्तर नागपुर ही नहीं महाराष्ट्र के एक जाने माने करोबारी थे। वह नगपुर में फेमस होटल गुलशन प्लाजा होटल के मालिक थे। जावेद नागपुर में ही अपनी दो बेटियां पत्नी के साथ रहते थे। लेकिन अचानक हुए एक्सीडेंट में 55 वर्ष में वह दुनिया को अलविदा कह गए। जैसे ही यह खबर नागपुर पहुंची, शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि उनकी बड़ी बेटी आरजू एमबीए की स्टूडेंट है, जबकि छोटी बेटी शीफा बीए सेकंड ईयर की छात्रा है। बेटा अभी 10वीं कक्षा में है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिजनेसमैन का एक्सीडेंट इतना भयानक था कि वह जिस कार से सफर कर रहे थे उसके परखच्चे उड़ गए। वहीं गाड़ी में सवार उनकी बड़ी बेटी, छोटी बेटी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि बड़ी बेटी आरजू अख्तर (24) की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, जबकि छोटी बेटी शीफा अख्तर (21) और बेटा जजेल अख्तर (15) को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। तीनों बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। बता दें कि बिजनेसमैन शुक्रवार को इटली भारत रवाना होने वाले थे। जिस जगह को देखने के लिए जा रहे थे वह उनका आखिरी पिकनिक स्पॉट था। लेकिन वह पहंचने से पहले ही वह दुनिया छोड़ गए।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।