बिजनेसमैन ने रिजॉर्ट में 13 लड़कियों से कराया न्यूड डांस, वजह हैरन कर देगी

Published : Oct 04, 2023, 03:45 PM ISTUpdated : Oct 04, 2023, 03:47 PM IST
nagpur nude party dance

सार

महाराष्ट्र के नागपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां की एक दवा कंपनी ने कस्टमरों को खुश करने के लिए दर्जन भर से ज्यादा लड़कियों से एक रिजॉर्ट में न्यूड डांस करवाया।

नागपुर (महाराष्ट्र). दुकानदार या कारोबारी अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए ग्राहकों को क्या-क्या ऑफर नहीं देते हैं। बस उनका सामान सेल होना चाहिए। लेकिन नागपुर में एक कंपनी ने तो अपना आइटम बेचने के लिए सारी हदें पार कर दीं। कस्टमरों को खुश करने के लिए दर्जन भर से ज्यादा लड़कियों से एक रिजॉर्ट में न्यूड डांस करवाया। लेकिन पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके र पहुंची और पार्टी में पहुंचे कंपनी के मैनेजर समेत कई लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस को लड़कियां डांस करते हुए मिलीं...

दरअसल, यह मामला रविवार देर रात का है। जहां के कुही पुलिस स्टेशन इलाके के पचगांव स्थित सिल्वरी लेक फार्म रिजॉर्ट में लड़कियां न्यूड डांस कर रही थीं। यह पार्टी ग्राहकों को रिझाने के लिए एक कीटनाशक दवा कंपनी ने रखी थी। पुलिस को न्यूड पार्टी होने की जानकारी मिली तो रिजॉर्ट में छापा मारा। पुलिस को लड़कियां डांस करते हुए मिली थीं। जैसे ही रिजॉर्ट में पुलिस की रेड पड़ी तो भगदड़ मच गई।

49 लाख रुपए कैश और विदेशी शराब भी पकड़ी

पुलिस ने रिजॉर्ट से 37 लोगों को पकड़ा है, जिसमें रिजॉर्ट के मालिक राजबापू मुथैया और मैनेजर विपिन यशवंत भी शामिल हैं। इतना ही नहीं लड़कियों को डांस के लिए लाने वाले दलाला भूपेंद्र उर्फ सुरेश अणे को भी हिरासत में लिया है। साथ ही कई डांसर्स लड़कियों को भी पकड़ा गया है। मौके से पुलिस ने 49 लाख रुपए कैश और विदेशी शराब और पांच कारें बरामद की हैं। वहीं आयोजन में पहुंचे कई ग्राहकों को भी पकड़ा गया है।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नशे में रफ्तार, सड़क पर मौत… मिहिर शाह केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा संदेश
बच्चों के घर छोड़ने की चौंकाने वाली वजहः मुंबई में 1 महीने में 82 बच्चे लापता, मायानगरी में हड़कंप