नागपुर के दुकानदार का अनोखा ऑफर- 99000 रु. में लाइफटाइम खाओ पानी पूरी

Published : Feb 05, 2025, 02:36 PM IST
नागपुर के दुकानदार का अनोखा ऑफर- 99000 रु. में लाइफटाइम खाओ पानी पूरी

सार

व्यापार करने के लिए बुद्धिमत्ता चाहिए। सड़क किनारे दुकान लगाकर भी लाखों कमाने के लिए नया तरीका चाहिए। इस नागपुर के पानी पूरी वाले ने एक अनोखा तरीका अपनाया है। अलग स्कीम देकर ग्राहकों का ध्यान खींचा है।   

कभी गोल्ड (Gold) तो कभी बीमा (insurance) हमारे भविष्य के लिए मददगार होता है. ये जानते हुए भी लोग इसे खरीदते समय कई बार सोचते हैं. एक बार बड़ी रकम देकर, जीवन भर लाभ उठाइए, ऐसी कई सरकारी योजनाएं भी हैं, लेकिन फिर भी लोग हिचकिचाते हैं. ऐसे में स्ट्रीट फ़ूड (Street Food) के लिए कौन हजारों रुपये खर्च करेगा? यही सोचकर अगर कोई नई स्कीम शुरू न करे तो यह पानी पूरी (Panipuri) विक्रेता प्रसिद्ध नहीं होता. उसकी योजना सफल नहीं होती. स्ट्रीट फ़ूड, खासकर पानी पूरी का नाम सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है. लोगों के इसी प्यार को ध्यान में रखते हुए एक व्यापारी ने अनोखा ऑफर दिया है. उसका ऑफर अब सोशल मीडिया (Social Media) पर चर्चा का विषय बन गया है. 

जीवन भर मिलेगी पानी पूरी : आप हर बार पानी पूरी खाने के बाद बिल देते हैं. लेकिन नागपुर की एक दुकान पर खास ऑफर है. उस पानी पूरी की दुकान पर जीवन में एक बार पैसे देने काफी हैं. फिर जब चाहें दुकान पर आकर पानी पूरी खा सकते हैं. नागपुर के अमरज्योति पैलेस के पास एक स्ट्रीट फ़ूड विक्रेता ने यह ऑफर दिया है. विजय मेवालाल गुप्ता उसका नाम है. वह हर दिन शाम 6 बजे स्टॉल खोलता है. विजय मेवालाल की पानी पूरी सबको पसंद है. शुरुआत से ही लोग वहाँ आकर पानी पूरी का स्वाद लेते रहे हैं. लेकिन अब विजय मेवालाल का दिया हुआ ऑफर सबको हैरान कर रहा है. 

विजय मेवालाल की दुकान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. उसके अनुसार, अगर आप 99 हजार रुपये एक बार विजय को दे देते हैं तो बस. आप जीवन भर पानी पूरी खा सकते हैं. इसके अलावा कुछ और खास ऑफर भी हैं.

ऑफर की जानकारी : 
1. लड़कियों और महिलाओं के लिए 60 रुपये में अनलिमिटेड पानी पूरी
2. 195 रुपये में स्पेशल पानी पूरी प्लेट
3. सालाना 5 हजार रुपये देकर, 10,000 रुपये की पानी पूरी खाइए.
4. 151 रुपये की पानी पूरी खाने पर 21 हजार रुपये का उपहार जीतने का मौका

इस खास ऑफर के पीछे है यह कारण : उत्तर प्रदेश के जोधपुर के रहने वाले विजय गुप्ता कई सालों से पानी पूरी बेच रहे हैं. कॉर्पोरेट डिस्काउंट और गोल्ड लोन देखकर, उनसे प्रेरित होकर गुप्ता ने इस तरह का ऑफर देने का फैसला किया है.

नागपुर के एक व्यक्ति ने 99 हजार रुपये देकर, लाइफटाइम ऑफर ले लिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद गुप्ता की दुकान पर आने वालों की संख्या बढ़ गई है. कई लोग लाइफटाइम ऑफर लेना सही है या नहीं, यह देखने आ रहे हैं. गुप्ता की पत्नी और कर्मचारी, ग्राहकों को संभाल रहे हैं. गुप्ता का यह खास ऑफर, दूसरे स्ट्रीट फ़ूड विक्रेताओं के लिए प्रेरणा बन गया है. एक नया चलन शुरू करने का श्रेय गुप्ता को जाता है. 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए खुशखबरी, E-Vehicle का टोल होगा माफ
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?