Missing है इंडियन रेलवे का 5 करोड़ का यह इंजन! ठेकेदार ने गुस्से में आकर रास्ते से कर दिया गायब, अब ढूंढ़ती फिर रही मुंबई पुलिस

भला कोई ट्रेन का इंजन गायब कर सकता है? यकीनन इसका जवाब 'न' में होगा, लेकिन ऐसा हुआ है! हरियाणा के कालका से मुंबई तक ट्रांसपोर्ट के लिए अपाइंटेड एक ठेकेदार ने कंपनी द्वारा बिल का समय पर भुगतान नहीं करने पर इंजन गायब कर दिया है। 

मुंबई. भला कोई ट्रेन का इंजन गायब कर सकता है? यकीनन इसका जवाब 'न' में होगा, लेकिन ऐसा हुआ है! हरियाणा के कालका से मुंबई तक ट्रांसपोर्ट के लिए अपाइंटेड एक सब-कॉन्ट्रैक्टर ने कंपनी द्वारा बिल का समय पर भुगतान नहीं करने पर इंजन गायब कर दिया है। इस लोकोमोटिव यानी इंजन की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है। इस मामले में कंपनी ने मुंबई के वडाला टीटी पुलिस में कॉन्ट्रेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। हालांकि पुलिस अभी तक मिसिंग इंजन का पता नहीं कर पाई है। इंजन ढूंढ़ने पुलिस की टीमें गठित की गई हैं।

मुंबई से कालका के बीच गायब हुआ रेलवे इंजन

Latest Videos

श्री जेबी ग्रेन डीलर्स एसोसिएशन को नैरो गेज इंजनों(छोटी रेलवे लाइन के इंजन) को मुंबई के परेल वर्कशॉप से हरियाणा के कालका तक लाने और रिपेयरिंग इंजनों को वापस ले जाने का ठेका मिला था।

वडाला पुलिस ने कहा कि कंपनी को टॉय ट्रेनों को खींचने में इस्तेमाल होने वाले नैरो-गेज लोकोमोटिव ZDM 3 को मुंबई से कालका (हरियाणा) तक लाने-ले जाने का सब-कॉन्ट्रेक्ट मिला था। कंपनी ने 4.25 लाख रुपये का बिल बनाया था। इंजन को मुंबई से कालका ले जाया गया, लेकिन ठेका कंपनी ने कथित तौर पर समय पर पैसे का भुगतान नहीं किया। इसके बाद, सब-कॉन्ट्रेक्टर ने भुगतान में देरी के लिए 60,000 रुपये एक्स्ट्रा डिमांड की और लोकोमोटिव को मुंबई नहीं पहुंचाया।

रेलवे की शॉकिंग घटना, ठेकेदार ने चोरी किया इंजन

पुलिस में दर्ज FIR में कहा गया कि 23 अप्रैल को श्री जेबी ग्रेन डीलर्स एसोसिएशन को भारतीय रेलवे से मुंबई से कालका तक इंजन ले जाने और ट्रेलर का उपयोग करके वापस लाने का अनुबंध मिला था। कंपनी ने इस काम का ठेका राधा रोडवेज को दिया, जिसने 27 अप्रैल को मुंबई से इंजन उठाया और कालका पहुंचाया, जबकि दूसरा इंजन कालका से मुंबई पहुंचाया जाना था, जिसकी रिपेयरिंग होनी थी। इस ट्रांसपोर्ट की कुल लागत 4.25 लाख रुपये तय की गई थी।

जेबी ग्रेन डीलर्स के मालिक अनिलकुमार गुप्ता ने कहा, "एग्रीमेंट के अनुसार राधा रोडवेज को 29 अप्रैल को 2 लाख रुपये का भुगतान किया गया, फिर 6 मई को 1 लाख रुपये का भुगतान किया गया और 19 मई को 1 लाख रुपये का भुगतान किया गया। लेकिन जो इंजन कालका से मुंबई ले जाया जा रहा था, वह नहीं आया। रेलवे अधिकारियों से पता चला कि इंजन को हरियाणा में एक ट्रेलर में लोड किया गया है, लेकिन मुंबई तक नहीं पहुंचा है।

रेलवे की अनूठी घटना, ठेकेदार ने क्यों गायब किया इंजन?

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनिल कुमार गुप्ता ने राधा रोडवेज के मालिक पवन शर्मा से संपर्क किया, तो पता चला कि 1 लाख रुपये के भुगतान में देरी हो गई है, जबकि 25,000 रुपये का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, इसलिए डिलीवरी रोक दी गई है। दोनों के बीच वित्तीय विवाद के कारण पवन शर्मा ने रेलवे को इंजन नहीं दिया।

वडाला टीटी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर अरगड़े ने कहा कि उन्हें 2 जुलाई को शिकायत के बाद शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत FIR दर्ज की है।

यह भी पढ़ें

WATCH VIDEO: लुधियाना के व्यक्ति ने रेस्तरां के खाने में मरे चूहे का वीडियो किया पोस्ट, यह देख हर कोई शॉक्ड

MP के सीधी में मानसिक विक्षिप्त पर BJP नेता के 'पेशाब कांड' में फिल्मी ट्विस्ट, पीड़ित ने स्टाम्प पर लिखकर कुछ और कहा, WATCH

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार