महाराष्ट्र: अजित पवार की बैठक में शामिल हुए NCP के 53 में से 35 विधायक, नंबर गेम में आगे निकले डिप्टी CM

महाराष्ट्र में बुधवार को असली शक्ति प्रदर्शन हुआ। एनसीपी के दोनों गुटों (शरद पवार गुट और अजित पवार गुट) ने बैठक की। नंबर गेम में अजित पवार गुट आगे है। एनसीपी के 53 में से 35 विधायक अजित पवार की बैठक में आए।

Vivek Kumar | Published : Jul 5, 2023 1:50 AM IST / Updated: Jul 05 2023, 03:52 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र में बुधवार को असली शक्ति प्रदर्शन किया गया। रविवार को NCP (Nationalist Congress Party) प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दिया था और पार्टी तोड़ दी थी। वह एनसीपी के आठ विधायकों के साथ सीएम एकनाथ शिंदे की सरकार में शामिल हो गए थे।  

बुधवार को शरद पवार गुट और अजित पवार गुट ने बैठकें की। मुंबई में होने वाली इन बैठकों के लिए व्हिप जारी किए गए हैं। शरद पवार गुट की बैठक दक्षिण मुंबई में वाईबी चव्हाण केंद्र में हो रही है। अजित पवार गुट की बैठक बांद्रा में स्थित मुंबई एजुकेशन ट्रस्ट (एमईटी) परिसर में हुई। अजित पवार गुट ने दावा किया है कि 42 विधायकों और तीन MLC ने उन्हें समर्थन दिया है। इसके लिए विधायकों और विधान पार्षदों द्वारा हलफनामा दिया गया है। 

एनसीपी के दोनों गुटों की बैठक से जुड़े अपडेट्स

यह भी पढ़ें- NCP Crisis: चाचा शरद पवार से बोले अजित पवार, 83 साल के हो गए, कब होंगे रिटायर, अब दीजिए सिर्फ आशीर्वाद

कार्रवाई के बचने के लिए अजित पवार गुट को चाहिए 36 विधायकों का साथ

महाराष्ट्र विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 288 है। एनसीपी के पास 53 विधायक हैं। अजित पवार को दल बदल कानून के तहत होने वाली कार्रवाई से बचने के लिए कम से कम 36 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।

Share this article
click me!