महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: मुंबई-आगरा हाईवे पर ट्रक होटल में जा घुसा, 38 को कुचला...10 लोगों की मौत

Published : Jul 04, 2023, 02:13 PM ISTUpdated : Jul 04, 2023, 02:56 PM IST
maharashtra breaking news updates dhule truck hotel accident

सार

महाराष्ट्र के धुले से बड़े हादसे की खबर  सामने आई है। जहां धुले में मंगलवार को भयानक एक्सीडेंट हो गया है। एक ट्रक ब्रेक फेल होने के बाद होटल में घुसा, जिसके चलते होटल में मौजूद 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 

मुंबई. महाराष्ट्र से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। धुले में मंगलवार को भयानक एक्सीडेंट हो गया है। जहां एक ट्रक ब्रेक फेल होने के बाद होटल में घुसा, जिसके चलते होटल में मौजूद 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था जो भी ट्रक के सामने आया उसे वो कुचलते हुए चला गया। करीब 38 लोग कुचले गए हैं।

धुले में मंगल को हुई अमलंगल घटना

दरअसल, यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास धुले के शिरपुर तालुका के पलासनेर गांव में हुआ है। अचानक मुंबई-आगरा राजमार्ग पर तेज रफ्तार में चल रहे एक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद वह सड़क किनारे बनी एक होटल में जा घुसा। होटल में जितने भी लोग बैठ थे सभी को यह ट्रक कुचलते हुए निकल गया। जिसमें अभी 10 मौतें हो चुकी हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। क्योंकि जो घायल हुए हैं उसमें कई की हालत सीरियस है।

मुंबई-आगरा हाइवे हदासे का सीसीटीवी भी आया सामने

मुंबई-आगरा हाइवे पर हुए इस भीषण एक्सीडेंट का घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक्सीडेंट करने वाला ट्रक कितनी रफ्तार में था। इस ट्रक के सामने जो भी आया वो उसे कुचलते हुए चला गया। वीडियो में कुछ लोग ट्रक की चपेट में आते हुए भी दिख रहे हैं। ट्रक पहले सफेद रंग की कार को टक्कर मारता है। टक्कर के बाद ट्रक मुड़ जाता है और सड़क किनारे बनी एक होटल में घुस जाता है। यहां बैठे कई लोगों को रौंदते हुए निकल जाता है। हादसा इतना भयानक था कि आसपास का इलाका धूल से ढक गया। हताहतों की सही संख्या अभी पता नहीं चल पाई है, लेकिन 10 लोग अब तक मर चुके हैं।

महाराष्ट्र में तीन दिन पहले जिंदा जलकर हुई थी 25 लोगों की मौत

बता दें कि महाराष्ट्र में तीन दिन पहले ही एक भयानक एक्सीडेंट हुआ था। जिसमें 25 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी। यह हादसा एक जुलाई रात करीब 1.30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास हुआ था। जहां नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई थी। जिसके बाद बस में आग लग गई और 25 लो जिंदा जल गए। बस में 33 लोग सवार थे जिसमें से सिर्फ 7 लोग ही बच पाए थे। बचने वालों में ड्राइवर भी शामिल था। शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह एक्सीडेंट ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण से हुआ था। इस तरह महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा बड़ा रोड एक्सीडेंट है।

 

 

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिक वाहन वालों के लिए खुशखबरी, E-Vehicle का टोल होगा माफ
CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?