Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर, क्या था विवाद, जानें सबकुछ

मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया, SRA प्रोजेक्ट से जुड़े विवाद की भी जांच जारी।

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) नहीं रहे। वह डिप्टी सीएम अजित पवार की पार्टी NCP के सीनियर नेता थे। शनिवार रात मुंबई में तीन लोगों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

पुलिस ने हत्याकांड को लेकर करनैल सिंह और धर्मराज कश्यप नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक उत्तर प्रदेश और दूसरा हरियाणा का है। एक संदिग्ध फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के सदस्य होने का दावा किया है। हालांकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने अभी तक इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात के साबरमती जेल में है। पुलिस मामले की दो एंगल से जांच कर रही है। एक बिश्नोई गिरोह और दूसरा SRA (Slum Rehabilitation Authority) प्रोजेक्ट से जुड़ा है।

Latest Videos

बाबा सिद्दीकी बेटे के ऑफिस के बाहर फोड़ रहे थे पटाखें, तीन हमलावरों ने मारी गोली

घटना शनिवार रात करीब 9:30 बजे की है। बाबा सिद्दीकी बांद्रा ईस्ट में बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर पटाखें फोड़ रहे थे। इसी दौरान तीन हमलावरों ने उनपर गोली चलाई। सीने और पेट में गोली लगने के बाद गंभीर स्थिति में सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी। सूत्रों के अनुसार एनसीपी नेता को चार गोलियां लगीं। उनके एक सहयोगी को भी गोली लगी।

बिश्नोई गिरोह ने दी है सलमान खान को मारने की धमकी

कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहकर भी अपने गिरोह को चला रहा है। इस गिरोह ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। सलमान खान और सिद्दीकी करीबी थे। इसके चलते पुलिस को बिश्नोई गिरोह की संलिप्तता पर संदेह है। हालांकि, पुलिस के अनुसार, सिद्दीकी ने पहले बिश्नोई गिरोह से किसी भी तरह की धमकी की सूचना नहीं दी थी।

क्या है SRA प्रोजेक्ट?

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे SRA प्रोजेक्ट से जुड़ा विवाद भी हो सकता है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य झुग्गीवासियों को आवास उपलब्ध कराकर मुंबई में झुग्गी क्षेत्रों का पुनर्विकास करना है। झुग्गी खाली होने से जो जमीन बचेगी उसपर डेवलपर्स नई इमारतों का निर्माण करेंगे।

SRA प्रोजेक्ट को लेकर विवाद चल रहे हैं। 500 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप हैं। आरोप है कि बाबा सिद्दीकी ने पिरामिड डेवलपर्स और सतरा ग्रुप जैसे डेवलपर्स के पक्ष में अनियमितताओं को बढ़ावा देने के लिए म्हाडा के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का दुरुपयोग किया है।

यह भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी का शव देख रोये सलमान खान, अस्पताल में लगा सितारों का तांता

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport